औरंगाबाद: CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन हुआ तेज
औरंगाबाद: CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन हुआ तेज पटना . औरंगाबाद के देव थानाक्षेत्र में गुरुवार की सुबह सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सीआरपीएफ जवान सर्च अभियान में जुटे हुए थे और इसी दौरान नक्सलियों से उनका सामना हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह सीआरपीएफ जवानों को देव थानाक्षेत्र के देवा बिगहा में कुछ नक्सलियों के छुपे होने की सूचना मिली। सीआरपीएफ जवान और कोबरा के जवान मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन में जुट गए। खबर बिल्कुल सही निकली और करीब 25 की संख्या में नक्सलियों से इनका सामना हुआ। दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में सैकड़ों की संख्या में नक्सली छुपे हो सकते हैं। बताते चलें कि इस साल अप्रैल के दौरान बिहार में जमुई के खैरा थाना क्षेत्र और चरकापत्थर थाना क्षेत्र के लखारी गांव स्थित जंगल में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 7वीं बटालियन के सहायक कम्पनी कम...