सुरक्षा पर प्रतिमाह विवि के खर्च हो रहे 6.20 लाख रूपये
सुरक्षा पर प्रतिमाह विवि के खर्च हो रहे 6.20 लाख रूपये फिर भी असुरक्षित महसूस कर रहे कुलपति चार महीने से विवि स्थित अपने कक्ष में नहीं बैठे हैं प्रो. वाईसी सिमाद्री छात्रों, कर्मचारियों व शिक्षकों को हो रही परेशानी, पूछ रहे-जब कुलपति ही सुरक्षित नहीं तो हमारी सुरक्षा किसके भरोसे विद्या सागर पटना। पटना विवि के कुलपति प्रो. डॉ. वाईसी सिमाद्री को सुरक्षा की चिंता सता रही है। साहब खुद को इतने असुरक्षित महसूस कर रहे हैं कि चार महीने से अपने दफ्तर नहीं गये हैं। वो भी तक जब सुरक्षा को लेकर विवि ने 51 निजी सुरक्षा गार्ड बहाल किये हैं जिन पर 6.20 लाख रुपये प्रतिमाह खर्च हो रहे हैं। निजी सुरक्षा गार्ड में 12 रिवाल्वरधारी हैं जो 24 घंटे कुलपति के ईर्द-गिर्द रहते हैं। इसके अलावा दो रिवाल्वर धारी सरकारी गार्ड पहले से कुलपति की सुरक्षा में लगे हैं। वहीं कुलपति आवास की सुरक्षा में भी आधे दर्जन से अधिक सिपाही तैनात हैं। इतनी बड़े सुरक्षा कवच के बाद भी साहब को अगर सुरक्षा की चिंता सताये तो सवाल है कि विवि के अंदर छात्र-छात्राओं, शिक्षक व कर्मचारियों की सुरक्षा किसके भरोसे है। कुलप...