प्यार के बीच की हर दीवार गिराना चाहते थे भारतेंदु-सानिया
GROUND REPORT: प्यार के बीच की हर दीवार गिराना चाहते थे भारतेंदु-सानिया पटना. बिहार में मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड के जिस अजीजपुर बलिहारा गांव में रविवार को प्रेम प्रसंग को लेकर एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय की लगभग पूरी बस्ती फूंक दी थी और चार लोगों की जान ले ली थी, वहां अभी भी दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि बस्ती में आग लगाने के पहले उपद्रवियों ने महिलाओं से छेड़खानी और लूटपाट भी की थी। कई महिलाएं अपनी आबरू बचाने जंगल में छिप गई थीं । वे अभी भी गांव लौटने के लिए तैयार नहीं हैं। मंगलवार को पुलिस हेडक्वार्टर से जारी आदेश के बाद सर्किल इंस्पेक्टर सुधाकर, थाना प्रभारी आशुतोष कुमार और आईओ संदीप कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं, मृतक भारतेंदु के परिजनों को पांच लाख रुपए का चेक दिया गया है। दफनाने के लिए शव ले जाते लोग। इस हिंसा की जड़ सानिया परवीन और भारतेंदु का प्यार बताया जा रहा है। 8वीं में पढ़ने के दौरान ही सानिया परवीन और भारतेंदु के बीच दोस्ती हुई थी। ये दोस्ती कब प्यार में बदली, दोनों में से किसी ...