संदेश

अक्तूबर 21, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पटना के प्रोफेसर को मिला मंगल पर नाम भेजने का बोर्डिंग पास

चित्र
पटना के प्रोफेसर को मिला मंगल पर नाम भेजने का बोर्डिंग पास पटना। राजधानी के एक प्रोफेसर को मंगल ग्रह अपना नाम भेजने का बोर्डिंग पास मिल गया है। मगध विवि के एएन कॉलेज में बच्चों को पर्यावरण पढ़ाने वाले अशोक घोष दुनिया के ऐसे 10 लाख लोगों में शामिल हो गए हैं जिन्हें नासा ने मंगल पर नाम भेजने का बोर्डिंग पास जारी किया है। नासा ने दुनिया के दस लाख लोगों को चार दिसंबर को मंगल ग्रह पर जाने वाले ओरियन यान पर अपना नाम लिखकर भेजने का मौका दिया है। डॉ. घोष अपना नाम आने से काफी उत्साहित हैं और यह मौका किसी भी कीमत पर नहीं खोना चाहते हैं। इस यान पर अपना नाम लिखकर भेजने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसकी अंतिम तारीख नासा ने 31 अक्टूबर तय की है।

भोजपुर गैंगरेप: CBI जांच की मांग पर ट्रेन व सड़क यातायात बाधित

चित्र
भोजपुर गैंगरेप: CBI जांच की मांग पर ट्रेन व सड़क यातायात बाधित  पटना. बहुचर्चित गैंगरेप कांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मंगलवार को भोजपुर बंद असरदार रहा। पटना- मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा। जगह-जगह सड़क जाम करने से नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे समेत कई मार्गों पर आवागमन ठप रहा। बंद का आह्वान अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन ने किया था। संगठन भोजपुर गैंग रेप कांड की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।   आरा में बाजार बंद  संगठन का कहना है कि बिहार सरकार आरोपियों पर राजनीतिक साजिश के तहत कार्रवाई कर रही है। बंद समर्थकों ने आरा स्टेशन पर जमकर बवाल मचाया। प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया। ट्रेन के आगे खड़े व इंजन पर चढ़कर उसे आगे बढ़ने से रोक दिया। आरा में बाजार बंद रहे। गोपाली चौक पर दुकानें बंद कराने के सवाल पर किसानों व बंद समर्थकों के बीच झड़प हुई। दुकानदार धनतेरस को लेकर अगले दिन बंदी में शामिल होने की अपील कर रहे थे। जबकि, उग्र कार्यकर्ता बंद कराने पर अड़े थे। बाद में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदुभूषण सिंह व दुकानदारों के बीच व