संदेश

दिसंबर 24, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीयू में छात्र को आत्मदाह से रोकने पर भड़के समर्थक, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

चित्र
पीयू में छात्र को आत्मदाह से रोकने पर भड़के समर्थक, पुलिस ने किया लाठीचार्ज विद्या सागर  पटना। पटना कॉलेज के छात्र आफताब आलम ने तीन दिन पहले पटना विवि प्रशासन को धमकी दी थी कि उसका नामांकन नहीं लिया गया तो वह पीयू मुख्यालय में आत्मदाह कर लेगा। बुधवार को आफताब पीयू मुख्यालय पहुंचा। आफताब के आने से पहले ही उसके समर्थन में कई छात्र संगठनों के छात्र ने पीयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया था। पुलिस भी पहले से कैंपस में किसी अनहोनी को रोकने के लिए पहुंची हुई थी। आफताब दोपहर 3.15 बजे जैसे ही पीयू कैंपस में पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान छात्रों और पुलिस के बीच खींचतान शुरू हुई। पुलिस ने आपा खोया और छात्रों पर अंधाधुंध लाठीचार्ज कर दी। कुछ छात्र भी बचते बचाते पुलिस से भिड़ गए। पल भर में पूरा पीयू मुख्यालय छात्र पुलिस के बीच रणक्षेत्र में बदल गया। इस दौरान कई छात्रों समेत कुछ पुलिस वालों को भी चोटें आईं। आखिरकार पुलिस ने आफताब समेत उसके कुछ समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। क्या है मामला पटना कॉलेज के दर्शनशास्त्र स्नातक द्वितीय वर्ष के...