संदेश

अगस्त 18, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेटे के सामने बाप को उठा ले गए नक्सली, कर दी हत्या

चित्र
बेटे के सामने बाप  को उठा ले गए नक्सली, कर दी हत्या  औरंगाबाद के टंडवा की घटना। विद्या सागर पटना  : समय : शाम 7 बजे। स्थान : टंडवा थाना का रामनगर बाजार, औरंगाबाद । बाजार में जन्माष्टमी की खरीदारी को लेकर चहलपहल। दुकानों में भीड़ इसी बीच 50-60 की संख्या में भाकपा माओवादी नक्सलियों का वर्दीधारी हथियारबंद दस्ता पहुंचता है। फैशन पार्क दुकान में बैठे 45 वर्षीय मो. कलाम अंसारी को नक्सली उठा लेता है। मो. कलाम का पुत्र इमरान आलम नक्सलियों से पिता को छोड़ने की गुहार लगाता है। रोते हुए जान बख्श देने की भीख मांगता है। नक्सली कलाम का दोनों हाथ बांध देते हैं और 100 मीटर दूरी पर ले जाकर तीन गोली मारते हैं। नक्सलियों ने कलाम को सिर, कंधा एवं हाथ में गोली मारी है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा एवं कलाम के शरीर से पोस्टमार्टम के दौरान कारतूस का पीनेट बरामद किया है। हत्या करने के बाद नक्सली कलाम की दुकान में आग लगा देते हैं। कलाम का कपड़ा, मोबाइल, रेडिमेड एवं जूता चप्पल का दुकान जलकर खाक हो गया है। कलाम के पिता इस्लाम अंसारी के अनुसार करीब 10 लाख रुपये की संपत्त...

मैं भी संसद बन जाऊं!

मैं भी संसद बन जाऊं! 2G, 3g, CWG, सब कुछ चट कर जाऊं, एक चुनाव मुझे जीता दे बस संसद में चढ़ जाऊं, देश का सारा रूपया-पैसा लूट कर घर ले आऊं, गांधी का फ़ोटो लटका कर दफ्तर बड़ा बनाऊं, काले धन से फिर चंदन की माला उस पर चढ़ाऊँ, मोबाइल की घण्टी में फिर देश भक्ति गीत सुनाऊं, रिश्वत की बहती गंगा में डुबकी रोज़ लगाऊं, गाड़ी बड़ी सी ले आऊं, सैर विदेश की कर आऊं, बस एक मुझे तू मौका दे दे, पीढ़ी तक तर जाऊं, माँ एक खादी की चादर दे दे, मैं भी संसद बन जाऊं!