संदेश

जनवरी 5, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

औरंगाबाद मंडल कारा से पेशी पर आये अधनग्न कैदियों किया प्रदर्शन

चित्र
औरंगाबाद मंडल कारा से पेशी पर आये अधनग्न कैदियों  किया प्रदर्शन  ईरोम शर्मिला के समर्थन में चल रहा है बंदियों का आंदोलन अधनग्न कैदी  विद्या सागर/मनोज    पटना/औरंगबाद  । मणिपुर में लागू  सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम(अफसपा) को हटाने की मांग को लेकर 15 वर्षो से आमरण अनषन कर रही सामाजिक कार्यकर्ता ईरोम शर्मिला के अनषन को समाप्त कराने समेंत 20 सूत्री मांगो को लेकर औरंगाबाद मंडल कारा में कुछ बंदियों द्वारा किये जा रहे चैथे चरण के आंदोलन की कड़ी में आज पूर्व धोषणा के अनुरूप पांच बंदी अधनंगें बदन औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में पेषी पर आये। अधनंगें बदन पेषी पर आने वाले बंदियो में सुरेंद्र मेहता, रामप्रवेष यादव, रामजन्म यादव, सुनील खत्री एवं विवेक यादव शामिल है। हालांकि उनकी पूर्व धोषणा के अनुसार चड्ढी-गमछा पर उघारे बदन, सर पर काली पट्टी, ‘‘हम हैं लोकतंत्र का शिकार और यह सरकार है या हत्यारों की जमायत‘ लिखी छाती और पीठ पर दो तख्ती लगाये कोर्ट आने की थी लेकिन पांच कैदियों की आज पेषी के दौरान थोड़ा सा फर्क दिखा। फर्क यह रहा कि बदन तो इनके उधारे थे और ये चड्ढ़ी-गमछे में थे एवं सिर पर काली