गणित का डर दूर करेगा सीबीएसई
गणित का डर दूर करेगा सीबीएसई 16 से 22 दिसम्बर तक स्कूलों में गणित में रुचि बढ़ाने के लिए होंगे कार्यक्रम बोर्ड ने स्कूलों को पांच दिनों के कार्यक्रम का भेजा पत्र विद्या सागर पटना। गणित के सवालों से छात्र-छात्राएं बहुत परेशान होते हैं। उन्हें हल करने के प्रयास में कई पन्ने काले हो जाते हैं। पर, अब छात्रों को गणित के सवाल परेशान नहीं करेंगे। सीबीएसई की ओर से उनके लिए अच्छी खबर है। सीबीएसई गणित को लेकर बच्चों के डर को खत्म करने जा रहा है। गणित में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ग्रोइंग एप्टीटूड इन न्यूमेरिकल इनोवेशन एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत अगले सप्ताह से स्कूलों में कई गतिविधियां चलाई जाएंगी। इस माह की 22 तारीख को महान गणितज्ञ रामानुजम की जयंती है। उन्हें याद करने के साथ ही गणित को रोचक बनाने के उद्देश्य से स्कूलों में 16 से 22 दिसम्बर तक गणित पर गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश सीबीएसई ने दिए हैं। इस दौरान 16 दिसम्बर को प्रख्यात वैज्ञानिकों का गणित पर व्याख्यान, 17 दिसम्बर को निबंध प्रतियोगिता, 19 को इनोवेशन पर शिक्षकों और छात्रों के अनुभव...