संदेश

मार्च 11, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीबीएसई स्कूलों में रैगिंग करने वालों का रद्द होगा रिजल्ट

चित्र
सीबीएसई स्कूलों में रैगिंग करने वालों का रद्द होगा रिजल्ट बुलिंग और रैगिंग की रोकथाम के लिए बोर्ड ने बनाई गाइडलाइंस विद्या सागर  पटना । स्कूली बच्चों में बॉसगिरी को रोकने की दिशा में सीबीएसई ने कदम आगे बढ़ाया है। देश भर के स्कूलों में अब बच्चों का दूसरे बच्चों को धमकाना, डराना, परेशान करना या रैगिंग करना भारी पड़ेगा। रैगिंग के दोषी छात्र का रिजल्ट रद्द करने का बोर्ड ने गाइडलाइंस में प्रावधान किया है। रैगिंग या बुलिंग (हेकड़ी, डरानेध मकाने) का दोषी पाए जाने पर बच्चे का न केवल स्कूल से निष्कासन संभव है, बल्कि जुर्माना भी लगाया जा सकता है। बीते साल सीबीएसई ने स्कूलों में बच्चों के डराने-धमकाने वाले रवैये, उसके कारणों की जांच और उसका समाधान करने के लिए ऑनलाइन सव्रे किया। इस सव्रे के जरिये बोर्ड की मंशा बच्चों से संपर्क कर इस तरह की परेशानियों का हल खोजना था। इस दिशा में अब बोर्ड ने गाइडलाइंस तैयार की हैं। सीबीएसई का मानना है कि बीते दिनों स्कूलों में बुलिंग और रैगिंग की कई खबरें मीडिया में आई हैं। यह स्कूल की साख के लिए अच्छा नहीं है। ये हैं खास बा

नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत

चित्र
नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत -भाजपा ने किया बहिष्कार, पक्ष में पड़े 140 वोट, विपक्ष में एक भी नहीं -नीतीश ने लगाया भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप -कहा, मांझी सरकार को रिमोट से चलाने का भाजपा ने प्रयास किया -नंदकिशोर ने नीतीश को याद दिलाए लालू प्रसाद के बारे में दिए गए वक्तव्य  पटना । राजनीतिक कयासों और भाजपा विधायकों के बहिष्कार के बीच बुधवार को सदन में नीतीश कुमार सरकार ने बहुमत साबित कर दिया। लॉबी डिवीजन के जरिए हुए मतदान में सरकार के पक्ष में 140 सदस्यों ने वोट किया जबकि विपक्ष की लॉबी खाली रही। विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। सदस्यता जाने के डर से मांझी गुट के सभी विधायकों ने भी सरकार के पक्ष में मतदान किया। हालांकि खुद जीतन राम मांझी सदन से अनुपस्थित रहे। विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी द्वारा ध्वनिमत से मत विभाजन की घोषणा पर मंत्री विजय चौधरी ने लॉबी डिवीजन के जरिए वोटिंग का अनुरोध किया ताकि स्पष्ट हो सके कि सरकार के साथ कितने सदस्य हैं। राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी विजय कुमार चौधरी का समर्थन करते हुए कहा कि भ्रम की स्थिति ब