मधेपुरा के पंडित जी की लव स्टोरी
जानिए मधेपुरा के पंडित जी की लव स्टोरी , एक नहीं तीन शादियों की कहानी पटना। मधेपुरा में आज कल एक पुजारी की पंडितई की चर्चा नहीं उनकी लव स्टोरी की चर्चा हो रही है। पंडित जी इतने बड़े नटवरलाल हैं कि अबतक नाम बदल-बदल कर तीन शादियां कर चुके हैं। यह पोल तब खुला जब तीसरी पत्नी उनको खोजते हुए मधेपुरा के दुर्गा मंदिर में पहुंच गई और कहने लगी कि यह मेरे पति हैं। इस घटना के बाद पंडित घोलट झा फरार हैं। तीसरी पत्नी रीना ने बताया कि घोलट झा ने उसे पूर्णिया में चाय पीते-पीते शादी के लिए प्रपोज किया था। कहानी ऐसा है कि आज से चार साल पहले घोलट झा पूर्णिया में भट्ठा बाजार में एक चाय दुकान पर चाय पीने जा करता थे। रीना उसी के बगल के मकान में रहती थी। घोलट झा ने वहां अपना नाम बदला और कहा कि मेरा नाम एन के झा। धीरे-धीरे दोनों के बीच में संबंध बढ़ता चला गया और वह रीना के घर जाने लगा। पंडित ने रीना को कहा कि उसकी पहली पत्नी मर चुकी है। वह अकेला है और इतनी बड़ी जिंदगी काटना मुश्किल है, इसीलिए हम तुमसे शादी करना चाहते हैं। रीना उसकी बातों में फंस गई और शादी रचा ली। रीना को पंडित जी मधेपुरा ...