संदेश

सितंबर 28, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जहां आधार नहीं वहां महागठबंधन के सहारे जनाधार बढ़ाने उतरेगी कांग्रेस

जहां आधार नहीं वहां महागठबंधन के सहारे जनाधार बढ़ाने उतरेगी कांग्रेस बांकीपुर, कुम्हरार व विक्रम से प्रत्याशी हैं रणक्षेत्र में पटना साहिब जहां कांग्रेस को 2010 में मिले 26 हजार वोट वह सीट दे दी राजद को जहां आये 32सौ वहां से पार्टी ने उतारा है उम्मीदवारदतीनों विधानसभा सीटों पर मिले दस हजार से कम वोट विद्या सागर पटना। विधानसभा के चुनाव का खुमार अब राजधानी के लोगों पर सर चढ़ कर बोलने लगा है। पटना में तीसरे चरण में चुनाव होना है। 1 अक्टूबर से यहां नामांकन शुरू हो जायेगा। 28 अक्टूबर को पटना में मतदान होना है। ऐसे में सभी सियासी दलों ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। सभी गठबंधनों के उम्मीदवार भी लगभग तय हो चुके हैं। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने दोस्तों के सहारे सियासी मैदान में अपनी खोयी जमीन वापस लेने के लिए उतरेगी। कांग्रेस के लिए सबसे दिलचस्प बात यह है कि जहां से पार्टी को 2010 के विधानसभा चुनाव में दस हजार से भी कम वोट आये वहां पार्टी इस बार उम्मीदवार देकर जिले में खाता खोलने के लिए संघर्ष करेगी। पिछले चुनाव के आंकड़ों को देखें तो पटना जिले में सबसे अधिक वोट पार्टी को