संदेश

दिसंबर 9, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोदी के कारपोरेट-राज के खिलाफ जनआंदोलनों द्वारा साझी लड़ाई की तैयारी

चित्र
मोदी के कारपोरेट-राज के खिलाफ जनआंदोलनों द्वारा साझी लड़ाई की तैयारी ओडिशा के जगतसिंहपुर के ढिंकिया से लैट कर विद्या सागर   देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनते ही कारपोरेट-राज की स्थापना और तेज हो गयी। सत्ता में आते ही भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए देश का दरवाजा खोल दिया। इंसोरेशन सेक्टर, रक्षा, रेलवे में 100 प्रतिशत एफडीआई लागु कर प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया का नारा दिया। विदेशी कंपनियों द्वारा पूर्व की कांग्रेस सरकार में जहां एमओयू पर दस्खत हो चुके उसे मोदी ने सत्ता में आते ही प्रोजेक्ट लगाने के लिए अपनी पुरी ताकत के साथ मद्द देने का उन कंपनियों को भरोसा दिया। पिछले दिनों मैं ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के ढिंकिया गाँव में गया था। इस इलाके में दक्षिण कोरिया की पाॅस्को कंपनी स्टील प्रोजेक्ट लगाने वाली है। इसके लिए 4004 एकड़ भूमि की जरूरत कंपनी को है। पाॅस्को प्रोजेक्ट से सात गांव ढ़किया, गोविंदपुर, नुआगांव, नुडियासाई, पोलांग, मुडिया पाडा, बायानड कंधा के 22 हजार ग्रामवासी प्रभावित हो रहे है। प्रोजेक्ट के लिए कुल मिलाकर 4004 एकड जमीन का...