एआईएसएफ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
कुलपति रवैया सुधारें और छात्रों से करें बात : सीएम एआईएसएफ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात पटना । मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि पटना विविद्यालय की गतिविधियों पर सरकार की नजर है। उन्होंने कुलपति प्रो. वाईसी सिमाद्री को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे अपना रवैया सुधारें और छात्रों से बात करने की पहल करें। मुख्यमंत्री ने ये बातें बुधवार को एआईएसएफ के छात्र प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई वार्ता में कहीं। प्रतिनिधिमंडल में शामिल संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार ने वार्ता की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने छात्रों की समस्याओं पर गंभीरता दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीयू के कुलपति को अपने रवैये में सुधार लाना चाहिए और शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए छात्रों से बात करनी चाहिए। जब राज्यपाल और मुख्यमंत्री छात्रों से बात कर सकते हैं तो कुलपति क्यों नहीं कर सकते हैं ? छात्रों ने प्राथमिकी दर्ज करने का मामला भी उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों पर किए जाने वाले एफआईआर (धारा-353) को जमानतीय बनाया जायेगा। इसमें संशोधन के लिए बहुत जल्द इसे कैबिनेट में लाया ज...