स्ट्रीट प्ले में स्टूडेंट्स ने उठाया भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज
स्ट्रीट प्ले में स्टूडेंट्स ने उठाया भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज पटना. पटना वीमेंस कॉलेज में गुरुवार से प्रग्योत्सव कल्चरल फेस्ट की शुरुआत हुई। कल्चरल फेस्ट के पहले दिन छात्राओं ने स्ट्रीट प्ले में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाया। स्ट्रीट प्ले में हिस्सा लेते प्रतिभागी। पटना वीमेंस कॉलेज में प्लेटिनम जुबली ईयर के अवसर पर प्रग्योत्सव कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया है। इस फेस्ट में स्टूडेंट्स दिनभर मस्ती में डूबे रहे। कॉलेज कैंपस में कहीं क्रिएटिव ग्रुप के प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन किया तो कहीं मोनो और ग्रुप प्ले फेस्ट का दौर चला। फेस्ट 17 जनवरी तक चलेगा। कई स्टॉल्स लगए गए इस फेस्ट में वीमेंस कॉलेज के अलावा दूसरे कॉलेज, यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भी शामिल हो रहे हैं। फेस्ट का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री विनय बिहारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल मारी जैसी भी उपस्थित रहीं। कॉलेज के ग्राउंड में शहर के बड़े ब्रांड्स और संस्थान के स्टॉल्स लगाए गए हैं। बास्केटबॉल कोर्ट में मे...