संदेश

मई 29, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फासीवाद के खिलाफ गोलबंद हो वाम-जनवादी शक्तियां-अमरजीत कौर

चित्र
फासीवाद के खिलाफ गोलबंद हो वाम-जनवादी शक्तियां-अमरजीत कौर सीपीआई ने किया फासीवाद पर विजय की 70 वीं सालगिरह पर कन्वेंशन पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की  बिहार राज्य परिषद के तत्वाधान में फासीवाद पर विजय की 70वीं सालगिरह आज यहां स्थानीय आई॰एम॰ए॰ हाॅल में मनाई गयी। इस अवसर पर आयोजित कन्वेंषन की अध्यक्ष्ता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने की और संचालन किया राज्य सचिवमंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने।     समारोह के आरंभ में फासीवाद विरोधी युद्ध में शहीद लाखों लोगों के प्रति मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उसके उपरांत आगंतुकों और भागीदारों का स्वागत अध्यक्ष की ओर से किया गया।     कन्वेंषन का उद्घाटन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राज्य सचिव बद्री नारायण लाल ने किया। उसके बाद माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता विजय कांत ठाकुर, फारवर्ड ब्लाॅक के नेता नृपेन कृष्ण महतो और भाकपा (माले) नेता नन्दकिषोर प्रसाद ने अपने-अपने दलों की ओर से कन्वेंषन का अभिनंदन किया।     इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय ...