व्यवस्था के खिलाफ लड़ने वाला देशद्रोही नहीं हो सकता,कन्हैया मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से हो : पप्पू यादव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित: श्रीभगवान पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। आज पटना में पत्रकारों वार्ता में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अक्षम साबित हो रहे हैं और प्रशासन पर उनका कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार माफिया और अपराधियों के संरक्षण और समर्थन से चल रही है। अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि बलात्कार के आरोपी विधायक राजवल्लभ यादव की गिरफ्तारी 3 मार्च तक नहीं हुई तो पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप का आग्रह करेगा। सांसद श्री यादव ने कन्हैया के मामले में कहा कि व्यवस्था के खिलाफ लड़ने वाले देशद्रोही नहीं हो सकते हैं। हम इस मामले को लोकसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कन्हैया की गिरफ्तारी और रोहित वेमूला की आत्महत्या के मामले की ...