पिता का झंडा बुलंद करते दिखे तेजप्रताप
पिता का झंडा बुलंद करते दिखे तेजप्रताप विद्या सागर पटना। लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव राजद के राजभवन मार्च में अपने पिता का झंडा बुलंद करते दिखे। तेजप्रताप अपने साथियों के साथ लालू प्रसाद से पूर्व ही गांधी मैदान पहुंचे हुए थे। अपने कॉलेज के साथियों व छात्र राजद के सदस्यों के साथ तेजस्वी राजभवन मार्च की तैयारी का अवलोकन करते दिखे। सुबह 10.30 बजे लालू प्रसाद के पुत्र छात्र राजद के कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान पहुंचे तो राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ उनकी ओर दौड़ पड़ी। ‘तेजप्रताप-लालू जिंदाबाद, मोदी सरकार युवाओं को धोखा देना बंद करो, हमारा नेता कैसा हो तेजप्रताप यादव जैसा हो’ आदि नारे लगा रहे थे। जब तक लालू प्रसाद गांधी मैदान नहीं पहुंचे थे तब तक तेजप्रताप के पास राजद नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। मार्च में सूबे के विभिन्न जिलों से आये नेता कह रहे थे कि अब तेजप्रताप को इस बार चुनाव में उतारना होगा। छात्र-युवाओं में जोश भर देंगे। दोपहर लगभग एक बजे लालू प्रसाद जब गांधी मैदान पहुंचे तो तेजस्वी उनके साथ गये और जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राजद के राजभवन मार...