आज के दिन शहीद हुए थे आजादी के सात मतवाले
आज के दिन शहीद हुए थे आजादी के सात मतवाले जगतपति कुमार समेत सात नौजवान सचिवालय पर तिरंगा फहराने के दौरान हुए थे शहीद ताजा हुई खुदीराम बोस की शहादत की याद वीरता का बखान कर रहा है पटना का शहीद स्मारक विद्या सागर पटना। तारीख 11 अगस्त 1942। स्थान पटना सचिवालय। समय भरी दोपहरी, भारत मां को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने को मतवाले युवाओं की टोली, तिरंगे को फहराने का इरादा लिए जैसे ही पहुंची, वैसे ही बर्बर ब्रिटिश हुकूमत की बंदूकों से गोलियां उगल पड़ी और देखते ही देखते सात नौजवान देश की आजादी की बलिवेदी पर शहीद हो गए। शहीद होते-होते इन्होने हिंदोस्तान की आन-बान-शान तिरंगे को फहरा डाला। शहीदों का मंगलवार को 73 वां शहादत दिवस है तथा इस अवसर पर उन्हें पूरी श्रद्धा के साथ याद किया जायेगा। इन नौजवानों की शहादत के साथ ही 11 अगस्त 1908 की उस घड़ी की यादें ताजी हो गई जब मुज्जफरपुर जेल में इसी आततायी ब्रिटिश सरकार ने जंग ए आजादी के दीवाने क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी के तख्त पर लटका दिया गया था। इन शहीदों का नाम आज भी सारा देश इज्जत के साथ लेता है और...