संदेश

दिसंबर 11, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जेईई मेन का ऑनलाइन फॉर्म भरना हुआ महंगा

चित्र
जेईई मेन का ऑनलाइन फॉर्म भरना हुआ महंगा दोगुनी हुई फीस लाखों प्रतियोगी छात्रों पर बढ़ा बोझ पिछले साल छात्राओं को नहीं देनी पड़ी थी फीस 18 दिसम्बर तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन   विद्या सागर पटना। आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी में नामांकन के लिए प्रस्तावित ज्वाइंट इंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन 2015 का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना महंगा हो गया है। बीई या बीटेक (एक पेपर) का ऑफलाइन पेपर देने वाले सामान्य और ओबीसी संवर्ग के छात्र को इस बार 1000 रुपये फीस देनी होगी। लड़कियों की फीस 500 रुपये रखी गई है। एससी, एसटी और विकलांग छात्रों के आवेदन फॉर्म की फीस 500 रुपये है। पिछली बार लड़कियों से फीस नहीं ली गई थी। सामान्य, ओबीसी संवर्ग के लड़कों की फीस भी 500 रुपये थी। इस बार इसमें 50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। जेईई मेन के ऑनलाइन आवेदन फार्म 18 दिसम्बर तक भरे जा सकेंगे। सीबीएसई ने इसका पूरा ब्यौरा वेबसाइट 2015 पर उपलब्ध कराया है। यह पहला मौका है, जब क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से फीस जमा करने की सुविधा दी गई है। क्रेडिट कार्ड से फीस जमा करने पर 1.20 फीसद सर्विस टैक्...