भाजपा नेत्री का बेटा निकला सिरफिरा, 750 नंबर बदल युवती को करता रहा परेशान
भाजपा नेत्री का बेटा निकला सिरफिरा, 750 नंबर बदल युवती को करता रहा परेशान पटना. भाजपा नेत्री का सिरफिरा बेटा ने 750 नंबर बदल युवती को परेशान करता रहा। युवती मनचले की हरकत से बार-बार उसके नबंर को ब्लॉक करती रही और वो नबंर बदल-बदल कर उसे परेशान करता रहा। युवक फोन कर लड़की को बार-बार संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। परेशान करने वाला युवक कोई आम नहीं है, इसकी मां भाजपा नेत्री है तो पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक। लड़के से परेशान होकर युवती ने इसकी शिकायत महिला हेल्प लाइन में की है। पहले तो हेल्प लाईन के अधिकारियों को भी इसपर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब इसकी जांच हुई तो सारा मामला सामने आया। संगीता (काल्पनिक नाम) ने माह के शुरू में पटना महिला हेल्प लाइन में फोनकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि युवक उसके साथ उसकी सहेलियों को भी फोन करके परेशान कर रहा है।ये उसे 750 अलग अलग नंबरों से कॉल कर चुका है। पिछले छह साल से परेशान कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि जब मेरी नौकरी पटना में हुई तो ये लड़का भी अपनी नौकरी छोड़कर पटना आ गया। मेरे ऑफिस तक पहुंच गया। पुलिस टीम एक्टिव हुई और स...