संदेश

जनवरी 14, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा नेत्री का बेटा निकला सिरफिरा, 750 नंबर बदल युवती को करता रहा परेशान

भाजपा नेत्री का बेटा निकला सिरफिरा, 750 नंबर बदल युवती को करता रहा परेशान पटना. भाजपा नेत्री का सिरफिरा बेटा ने 750 नंबर बदल युवती को परेशान करता रहा। युवती मनचले की हरकत से बार-बार उसके नबंर को ब्लॉक करती रही और वो नबंर बदल-बदल कर उसे परेशान करता रहा। युवक फोन कर लड़की को बार-बार संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। परेशान करने वाला युवक कोई आम नहीं है, इसकी मां भाजपा नेत्री है तो पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक।  लड़के से परेशान होकर युवती ने इसकी शिकायत महिला हेल्प लाइन में की है। पहले तो हेल्प लाईन के अधिकारियों को भी इसपर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब इसकी जांच हुई तो सारा मामला सामने आया।   संगीता (काल्पनिक नाम) ने माह के शुरू में पटना महिला हेल्प लाइन में फोनकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि युवक उसके साथ उसकी सहेलियों को भी फोन करके परेशान कर रहा है।ये उसे 750 अलग अलग नंबरों से कॉल कर चुका है। पिछले छह साल से परेशान कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि जब मेरी नौकरी पटना में हुई तो ये लड़का भी अपनी नौकरी छोड़कर पटना आ गया। मेरे ऑफिस तक पहुंच गया। पुलिस टीम एक्टिव हुई और स...

संघ परिवार और चार चार बच्चे

संघ परिवार और चार चार बच्चे अरविन्द गर्ग  संघ परिवार और इसके चेले आजकल हिन्दू समाज को प्रेरित कर रहे हैं की वो चार चार बच्चे पैदा करें जिसमे से एक वो सेना मे भेजे, दूसरा विश्व हिन्दू परिषद को दे दें, तीसरा भाजपा मे चला जाये और चौथा घर परिवार की जिम्मेदारी संभाले| इन चेलों की बातें सुन सुन कर मुझे एक पूरानी कहावत याद आ गयी “दूसरों को नसीहत खुद मियां फ़ाज़िहत” | संघ परिवार का इतिहास उठा कर देख लीजिये वहा तो हमेशा से उन्ही लोगो का आदर होता रहा है जिन्होने या तो शादी ही नही की और अगर करी भी तो कोई बच्चा पैदा नही किया| सारा संघ परिवार माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर के प्रति बहुत ही पूज्य भाव रखता है| क्या कोई स्वमसेवक बता सकता है की गोलवलकर जी के कितने बच्चे थे? संघ परिवार मे से पहला व्यक्ति जो प्रधानमंत्री बना वो थे अटल जी| क्या उनके चार बच्चे है| दस साल बाद अब मोदी जी के रूप मे संघ परिवार से दूसरा व्यक्ति प्रधानमंत्री बना है | क्या उनके चार बच्चे है? थोड़ा और छानबीन करते है| इस समय विश्व हिन्दू परिषद के मुखिया अशोक सिंघल है क्या उनके चार बच्चे है? संघ का ...

क्या पगला गए हैं हिंदुत्ववादी नेता?

क्या पगला गए हैं हिंदुत्ववादी नेता? तारा चंद्र त्रिपाठी क्या हिन्दूवादी नेता पगला गये हैं? या उन्हें लग रहा है कि इस बार के बाद दिल्लीके तख्त पर फिर उन्हें फिर मौका मिलने वाला नहीं है? इसलिए जितनी आग लगानी हो, अभी लगा लो. पहले घर वापसी का तमाशा. अरे भाई, घर तो घर होता है, रोटी, कपड़ा और मकान, सामान्य जीवन जीने की व्यवस्था. सम्प्रदाय किसी का घर हुआ क्या ? यदि ऐसा होता तो भूख के असह्य हो जाने पर चांडाल के घर से कुत्ते की रान चबाते हुए पकड़े जाने पर विश्वमित्र चांडाल से यह यह क्यों कहते कि तू नीच! मुझे धर्म सिखायेगा! अरे यदि मैं जीवित रहा तो धर्म की पुनर्व्याख्या कर सकता हूँ, यदि मैं ही मर गया तो यह धर्म मेरे किस काम का? याज्ञवल्क्य यह क्यों कहते कि पुत्र, पत्नी, धर्म– सब कुछ अपने लिए ही प्रिय होता है. आत्मनस्तु कामाय वै सर्वं प्रियं भवति. सच तो यह है कि इन वितंडावादियों को भी यह सब चोंचले आम जन के लिए नहीं अपनी राजनीति, या सत्ता सुख के लिए ही प्रिय हैं. दूसरा कहता है कि हिन्दू स्त्रियाँ चार बच्चे पैदा करें. जैसे औरत केवल बच्चे पैदा करने की मशीन हो. कभी लोग यह भी मानते ...

स्वस्थ विपक्ष की भूमिका निभाएं और हेल्दी आलोचना करें मोदी : लालू

चित्र
स्वस्थ विपक्ष की भूमिका निभाएं और हेल्दी आलोचना करें मोदी : लालू राजदअध्यक्ष लालू प्रसाद ने भाजपा नेता सुशील मोदी को स्वस्थ विपक्ष की भूमिका निभाने और हेल्दी आलोचना करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि वोट के बंटवारे से जीत कर इतराने वाले नेता जनता परिवार के विलय पर सवाल उठा रहे हैं। सवाल नेता का नहीं देश का है, टूटेगा कि बचेगा। वे पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता परिवार के विलय की औपचारिकता बची है। इशारे में कहा कि दूसरे दल भी इसी ओर कार्रवाई कर रहे हैं। शीघ्र ही विलय की घोषणा हो जाएगी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से फोन पर बात हुई है। उन्होंने सेक्युलर ताकतों को एकजुट करने में सहयोग की बात की है। भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी, हरियाणा में कांग्रेस और चौटाला की पार्टी तथा झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद के वोट बंटवारे के कारण जीत हुई, पर उन्हें लोकप्रियता का गुमान हो गया है। बिहार में ही भाजपा का रथ पंक्चर होगा। हवाबाजों की हवा निकालना बिहार की जनता जानती है। कालाधन और राम राज्य ल...