स्वस्थ विपक्ष की भूमिका निभाएं और हेल्दी आलोचना करें मोदी : लालू
स्वस्थ विपक्ष की भूमिका निभाएं और हेल्दी आलोचना करें मोदी : लालू
राजदअध्यक्ष लालू प्रसाद ने भाजपा नेता सुशील मोदी को स्वस्थ विपक्ष की
भूमिका निभाने और हेल्दी आलोचना करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि वोट
के बंटवारे से जीत कर इतराने वाले नेता जनता परिवार के विलय पर सवाल उठा
रहे हैं। सवाल नेता का नहीं देश का है, टूटेगा कि बचेगा। वे पत्रकारों से
बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता परिवार के विलय की औपचारिकता बची है।
इशारे में कहा कि दूसरे दल भी इसी ओर कार्रवाई कर रहे हैं। शीघ्र ही विलय
की घोषणा हो जाएगी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से फोन पर बात हुई
है। उन्होंने सेक्युलर ताकतों को एकजुट करने में सहयोग की बात की है।
भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी, हरियाणा में कांग्रेस और चौटाला की पार्टी तथा झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद के वोट बंटवारे के कारण जीत हुई, पर उन्हें लोकप्रियता का गुमान हो गया है। बिहार में ही भाजपा का रथ पंक्चर होगा। हवाबाजों की हवा निकालना बिहार की जनता जानती है। कालाधन और राम राज्य लाने में 7 महीने में नरेंद्र मोदी फेल हो गए, तो लोगों का ध्यान बंटाने के लिए आरएसएस और भाजपा परिवार प्रपंच कर धर्मांतरण करवा रही है। 800 वर्ष बाद दिल्ली में हिंदू राज की बात उछाली जा रही है। देश के मुसलमानों को बांग्लादेशी और पाकिस्तानी कहकर डिमोरलाइज किया जा रहा है। कहा- भाजपा जो बात खुद नहीं कहना चाहती वह प्रवासी पक्षियों से कहलवाती है। ऐसे पक्षी ही चों-चों कर रहे हैं। मौके पर बसावन भगत, भोला यादव, मुन्द्रिक सिंह यादव, सतीश पासवान, एजाज अहमद आदि भी उपस्थित थे।
भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी, हरियाणा में कांग्रेस और चौटाला की पार्टी तथा झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद के वोट बंटवारे के कारण जीत हुई, पर उन्हें लोकप्रियता का गुमान हो गया है। बिहार में ही भाजपा का रथ पंक्चर होगा। हवाबाजों की हवा निकालना बिहार की जनता जानती है। कालाधन और राम राज्य लाने में 7 महीने में नरेंद्र मोदी फेल हो गए, तो लोगों का ध्यान बंटाने के लिए आरएसएस और भाजपा परिवार प्रपंच कर धर्मांतरण करवा रही है। 800 वर्ष बाद दिल्ली में हिंदू राज की बात उछाली जा रही है। देश के मुसलमानों को बांग्लादेशी और पाकिस्तानी कहकर डिमोरलाइज किया जा रहा है। कहा- भाजपा जो बात खुद नहीं कहना चाहती वह प्रवासी पक्षियों से कहलवाती है। ऐसे पक्षी ही चों-चों कर रहे हैं। मौके पर बसावन भगत, भोला यादव, मुन्द्रिक सिंह यादव, सतीश पासवान, एजाज अहमद आदि भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें