अंकों के जोड़ में गड़बड़ाया बिहार बोर्ड !
आरटीआई से कॉपी की छायाप्रति मांगने पर सामने आई लापरवाही वीक्षक ने गणित में दिये 41 की जगह 33 अंक रिटोटलिंग के लिए आवेदन देने के बाद भी सही से नहीं जोड़ा अंक, पूर्व में दिये गये नंबर को ही रिटोटलिंग के बाद भी कर दिया जारी वर्ष 2015 की मैट्रिक परीक्षा के गणित की कॉपी में नालंदा के हर्षदीप को बोर्ड ने दिये कुल 33 अंक तीन प्रश्नों के सही उत्तर के बाद भी नहीं जोड़ा गया अंक बोर्ड के सचिव से छात्र ने लगायी गुहार मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा का रहने वाला है छात्र फिर से रिटोटलिंग के लिए खा रहा दर-दर की ठोकरें विद्या सागर पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कॉपियों पर दिये गये नंबर को भी जोड़ने नहीं आता है! कॉपियों के मूल्याकंन भी लगता है कि बोर्ड के वीक्षक आंख मूंद कर अपना काम करते हैं। बिहार बोर्ड की यह लापरवाही आरटीआई के तहत मांगी गयी सूचना में सामने आयी है। नालंदा जिले के हिलसा के रहने वाले ब्रज किशोर प्रसाद सिन्हा के पुत्र हर्षदीप ने वर्ष 2015 में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा दी। रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद हर्षदीप ने गणित विषय में 33...