संदेश

जनवरी 10, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बंदियों से वार्ता करने जेल पहुंचे एडीएम

चित्र
बंदियों से वार्ता करने जेल पहुंचे एडीएम औरंगाबाद। मंडलकारा में अनशन एवं आंदोलन कर रहे बंदियों से वार्ता के लिए गुरुवार रात्रि एडीएम सुरेश प्रसाद साह पहुंचे। आंदोलन कर रहे बंदियों से वार्ता की। अनशन पर बैठे बंदी प्रमोद मिश्रा से बात की। साथ में डीएम के गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार मुकुल एवं जेल अधीक्षक तेजनारायण राय थे। अधिकारियों ने प्रमोद से कहा कि आपके मांग पत्र को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री तक भेज दिया गया है। बंदियों की अधिकतर मांगों पर निर्णय लेने का अधिकार राज्य एवं केंद्र सरकार को है। मांगों पर जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है। बंदियों की मांग पर अधिकारियों ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों पर जो आरोप लगाया गया है उसका लिखित आवेदन डीएम के नाम से दें, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। एडीएम से प्रमोद मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी विलंब से वार्ता करने आए हैं। बात को सुन एडीएम ने कहा कि कारा अधीक्षक जेल प्रशासन के ही प्रतिनिधि हैं, जो लगातार बंदियों से वार्ता कर रहे हैं। अधिकारियों ने अनशन पर बैठे एवं आंदोलनरत बंदियों से अपना आंदोलन समाप्त करने का आग्रह