संदेश

दिसंबर 6, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिजली दरें बढ़ाकर जोर का करंट लगाने की तैयारी

बिजली दरें बढ़ाकर जोर का करंट लगाने की तैयारी पटना : विद्युत दर में एक अप्रैल 2015 से वृद्धि होने वाली है। विद्युत कंपनी के प्रस्ताव से छोटे-छोटे व्यवसायियों की परेशानियां बढ़ गई है। व्यवसायियों का कहना है कि घरेलू उपभोक्ताओं की तरह न्यूनतम मासिक विद्युत शुल्क हटा दिया जाये और फिक्स्ड चार्ज में वृद्धि न किया जाए। व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। अधिकांश व्यवसायियों का कहना है कि न्यूनतम 50 यूनिट खर्च नहीं कर पाते हैं। जितना बिजली का उपभोग करें उतना का बिल लिया जाए। थ्री फेज की श्रेणी में पांच किलोवाट से लेकर 70 किलोवाट तक लोड तक के उपभोक्ता आते हैं। इससे सभी तरह के छोटे व्यवसायी प्रभावित होंगे। कमर तोड़ेगी बिजली कॉमर्शियल कॉमर्शियल कनेक्शन लेने पर कम से कम 557 रुपये खर्च करना पड़ेगा। बिजली का इस्तेमाल न करने पर भी 50 यूनिट बिजली का चार्ज लगेगा। खोमचा, गुमटी और छोटे दुकान वाले अगर अपनी दुकानें बंद रखते हैं तो भी 557 रुपये का बिल देना पड़ेगा। 100 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर 870 रुपये, 200 यूनिट पर 1533 रुपये, 300 यूनिट बिजली खर्च करने पर 2246 रुपये देना पड़ेगा। पांच...

पेंट गोदाम में लगी भीषण आग

चित्र
पेंट गोदाम में लगी भीषण आग   पटना। कदमकुंआ थानाक्षेत्र स्थित हरहरा कोठी के पेंट गोदाम में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर जब तक कंकड़बाग फायर स्टेशन से दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। फिलहाल मौके पर दमकल की दो गाडिय़ां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग ने आसपास के मकानों को भी चपेट में ले लिया है। कमदकुंआ क्षेत्र में हरहरा कोठी में पेंट का गोदाम है। देर शाम गोदाम से आग की भीषण लपटे उठती देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना स्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर स्थित कंकड़बाड़ फायर स्टेशन से दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची तब तक आग फैल चुकी थी। आग बुझाने के दौरान एक गाड़ी में पानी खत्म हो गया, जिसके कारण उसे वापस स्टेशन लौटना पड़ा। फायरकर्मियों ने मुहल्ले की बिजली आपूर्ति बंद करवा दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है।