संदेश

जनवरी 3, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यह पानवाला पान के साथ फ्री कॉन्डम क्यों देता है?

चित्र
यह पानवाला पान के साथ फ्री कॉन्डम क्यों देता है? पटना । नंदलाल साह बिहार में कटिहार जिले के फल्का बाजार में पान की दुकान चलाते हैं। साह पान की दुकान से ही लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए बिल्कुल नया तरीका अपनाया है। इनकी दुकान पर जो भी ग्राहक पान के लिए आता है उसे मुफ्त में कॉन्डम देते हैं। नंदलाल हर एक पान के साथ एक कॉन्डम ग्राहक को मुफ्त में देते हैं।  दलाल ने कहा, 'मेरी दुकान पर जो भी पान के लिए आता है उसे मुफ्त में कॉन्डम देता हूं। फ्री कॉन्डम के ऑफर के कारण लोगों का दुकान के प्रति आकर्षण बढ़ा है और साथ में बढ़ती आबादी के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहा हूं।' करीब 40 साल के साह ने कहा, 'आबादी पर नियंत्रण के लिए मेरी यह छोटी सी कोशिश और योगदान है। कुछ एनजीओ, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और अन्य लोग मुझे मुफ्त में कॉन्डम मुहैया करा रहे हैं। लेकिन कई बार मुझे कॉन्डम खरीदना पड़ता है क्योंकि एनजीओ और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव मुहैया नहीं करा पाते। फ्री कॉन्डम से मेरे पान बिजनस को भी गति मिली है। कई तो ऐसे लोग हैं जो कॉन्डम की खातिर के...

फिल्‍म रिव्‍यू: पीके (4 स्‍टार)

चित्र
फिल्‍म रिव्‍यू: पीके (4 स्‍टार) अजय ब्रह्मात्मज प्रमुख कलाकार: आमिर खान, अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ला। निर्देशक: राजकुमार हिरानी संगीतकार: अजय-अतुल, शांतनु मोइत्रा और अंकित तिवारी। स्टार: चार ....बहुत ही कनफुजिया गया हूं भगवान। कुछ तो गलती कर रहा हूं कि मेरी बात तुम तक पहुंच नहीं रही है। हमारी कठिनाई बूझिए न। तनिक गाइड कर दीजिए... हाथ जोड़ कर आपसे बात कर रहे हैं...माथा जमीन पर रखें, घंटी बजा कर आप को जगाएं कि लाउड स्पीकर पर आवाज दें। गीता का श्लोक पढ़ें, कुरान की आयत या बाइबिल का वर्स... आप का अलग-अलग मैनेजर लोग अलग-अलग बात बोलता है। कौनो बोलता है सोमवार को फास्ट करो तो कौनो मंगल को, कौनो बोलता है कि सूरज डूबने से पहले भोजन कर लो तो कौनो बोलता है सूरज डूबने के बाद भोजन करो। कौनो बोलता है कि गैयन की पूजा करो तो कौनो कहता है उनका बलिदान करो। कौना बोलता है नंगे पैर मंदिर में जाओ तो कौनो बोलता है कि बूट पहन कर चर्च में जाओ। कौन सी बात सही है, कौन सी बात लगत। समझ नहीं आ रहा है। फ्रस्टेटिया गया हूं भगवान... ...