संदेश

नवंबर 16, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुलशन व अमरेंद्र ने लहराया परचम

चित्र
गुलशन व अमरेंद्र ने लहराया परचम परमाणु ऊर्जा विभाग की निबंध प्रतियोगिता में भौतिकी विभाग के आजाद हिंद गुलशन नंदा को मिला देश भर में तीसरा पुरस्कार  होमी भाभा सें टर फॉर साइंस एजुकेशन में रिसर्च के लिए भौतिकी के छात्र अमरेन्द्र भंडारी का चयन   विद्या सागर  पटना (एसएनबी)। साइंस कॉलेज के दो छात्रों ने देश में बिहार की प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कॉलेज में भौतिकी विभाग के छात्र व पटना सिटी निवासी आजाद हिंद गुलशन नंदा ने भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। परमाणु उर्जा विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता का विषय था ‘सतत विकास में परमाणु ऊर्जा का भविष्य।’ निबंध प्रतियोगिता के प्रथम चरण में देश भर से 12 छात्रों का चयन किया गया। प्रथम चरण में उत्तर भारत से दो छात्रों का चयन हुआ, जिसमें साइंस कॉलेज में भौतिकी विभाग के छात्र आजाद हिंद गुलशन नंदा व बीएचयू से एक छात्र है। आजाद हिंद गुलशन नंदा ने ‘राष्ट्रीय सहारा’ से बातचीत में बताया कि फाइनल राउंड में चयन के लिए देश के नामी-गिरामी 12...

जदयू को संसद में समर्थन करेगी माकपा: प्रकाश करात

चित्र
जदयू को संसद में समर्थन करेगी माकपा: प्रकाश करात   पटना। माकपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करात ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी संसद में जदयू के साथ रहेगी। चुनाव में गठबंधन पर बाद में विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में आज भी महादलितों पर अत्याचार देखा जाता है। इस पर राज्य सरकार को कदम उठाना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली में नीतीश, मुलायम, एचडी देवगौड़ा की एक साथ बैठक हुई थी। बैठक में जनता परिवार को एक साथ लाने पर विचार किया गया था। इस बैठक के बाद प्रकाश करात ने इस पहल की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि देश को साम्प्रदायिक ताकतों से बचाने के लिए धर्मनिर्पेक्ष ताकतों को एक साथ आना चाहिए।