जदयू को संसद में समर्थन करेगी माकपा: प्रकाश करात

जदयू को संसद में समर्थन करेगी माकपा: प्रकाश करात

 

पटना। माकपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करात ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी संसद में जदयू के साथ रहेगी। चुनाव में गठबंधन पर बाद में विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में आज भी महादलितों पर अत्याचार देखा जाता है। इस पर राज्य सरकार को कदम उठाना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली में नीतीश, मुलायम, एचडी देवगौड़ा की एक साथ बैठक हुई थी। बैठक में जनता परिवार को एक साथ लाने पर विचार किया गया था। इस बैठक के बाद प्रकाश करात ने इस पहल की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि देश को साम्प्रदायिक ताकतों से बचाने के लिए धर्मनिर्पेक्ष ताकतों को एक साथ आना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान 11 अगस्त को शहीद हुए थे जगतपति कुमार समेत आजादी के सात मतवाले,

आज के दिन शहीद हुए थे आजादी के सात मतवाले

... और बिहार में समाज सुधारने निकले नीतीश