पूरे बिहार में जेएनयू व कन्हैया पर बनी ड्राक्यूमेंट्री का होगा प्रदर्शन
रथ रवानगी के पूर्व करगिल चौक पर लगे फर्जी राष्ट्रवाद से आजादी के नारे एआईएसएफ समेत कई छात्र संगठनों ने निकाला है यह रथ रवानगी के मौके पर पहुंचे विधानसभा के उपनेता श्याम रजक व एमएलसी नीरज छात्रों की रिहाई के लिए कारवां-ए-फिक्र रथ रवाना पटना (एसएनबी)। जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित सभी छात्र नेताओं से राष्ट्रद्रोह के मुकदमे की वापसी, जेएनयूएसयू अध्यक्ष सहित सभी निदरेष छात्रों की रिहाई, रोहित वेमुला को न्याय को लेकर मंगलवार को राजधानी के शहीद भगत सिंह चौक से छात्रों का जत्था रवाना हुआ। विविद्यालय बचाओ, लोकतंत्र बचाओ और देश बचाओ अभियान में शामिल छात्रों के जत्थे में शामिल छात्र राज्य के विभिन्न हिस्सों में जायेंगे।एआईएसएफ, आइसा, छात्र राजद, छात्र समागम, एसएफआई, एनएसयूआई, छात्र राकांपा, जन अधिकार छात्र परिषद, समजावादी छात्र सभा और दिशा के छात्र आरएसएस व बीजेपी के षड्यंत्र के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया है। कारवां-ए-फिक्र नाम से निकाली गयी वीडियो वैन पर जेएनयू पर बनी एक डाक्यूमेन्ट्री दिखाई जाएगी। आज रथ रवानगी के मौके पर छात्रों ने फर्जी...