पूरे बिहार में जेएनयू व कन्हैया पर बनी ड्राक्यूमेंट्री का होगा प्रदर्शन

रथ रवानगी के पूर्व करगिल चौक पर लगे फर्जी राष्ट्रवाद से आजादी के नारे

एआईएसएफ समेत कई छात्र संगठनों ने निकाला है यह रथ

रवानगी के मौके पर पहुंचे विधानसभा के उपनेता श्याम रजक व एमएलसी नीरज

छात्रों की रिहाई के लिए कारवां-ए-फिक्र रथ रवाना

पटना (एसएनबी)। जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित सभी छात्र नेताओं से राष्ट्रद्रोह के मुकदमे की वापसी, जेएनयूएसयू अध्यक्ष सहित सभी निदरेष छात्रों की रिहाई, रोहित वेमुला को न्याय को लेकर मंगलवार को राजधानी के शहीद भगत सिंह चौक से छात्रों का जत्था रवाना हुआ। विविद्यालय बचाओ, लोकतंत्र बचाओ और देश बचाओ अभियान में शामिल छात्रों के जत्थे में शामिल छात्र राज्य के विभिन्न हिस्सों में जायेंगे।एआईएसएफ, आइसा, छात्र राजद, छात्र समागम, एसएफआई, एनएसयूआई, छात्र राकांपा, जन अधिकार छात्र परिषद, समजावादी छात्र सभा और दिशा के छात्र आरएसएस व बीजेपी के षड्यंत्र के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया है। कारवां-ए-फिक्र नाम से निकाली गयी वीडियो वैन पर जेएनयू पर बनी एक डाक्यूमेन्ट्री दिखाई जाएगी।
आज रथ रवानगी के मौके पर छात्रों ने फर्जी राष्ट्रवाद से आजादी, आरएसएस से आजादी, मनुवाद से आजादी, सामंतवाद से आजादी, गरीबी से आजादी, कन्हैया की आजादी के नारे लगाये। इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधानसभा में उप नेता श्याम रजक, विधान पार्षद नीरज कुमार, विधान पार्षद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार, सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्र, रंगकर्मी तनवीर अख्तर, अनीश अंकुर, प्रो जावेद अख्तर, वरिष्ठ पत्रकार निवेदिता ने शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रथ को रवाना किया। कारगिल चौके बाद रथ पटना विविद्यालय, भिखना पहाड़ी आदि ईलाके में घुमी। प्रथम चरण में रथ 2 मार्च को पटना, 3 मार्च जहानाबाद व नालंदा, 4 मार्च को नवादा व गया, 5 मार्च को औरंगाबाद व रोहतास, 6 मार्च को कैमूर व बक्सर, 7 मार्च को आरा होते हुए पटना वापस आ जाएगा। मौके पर एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश गौरव, आइसा के राज्य सह सचिव मोख्तार, राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर, एसएफआई के राज्य अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, छात्र राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद, पीयू अध्यक्ष अमित सरावगी, छात्र राजद के पीयू अध्यक्ष फारुक, शादाब, एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक लारेब अहमद नियाजी, शहबाज, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद, छात्र समागम के प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत कुमार, धीरज कुमार, समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह यादव, दिशा के आकाश मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान 11 अगस्त को शहीद हुए थे जगतपति कुमार समेत आजादी के सात मतवाले,

आज के दिन शहीद हुए थे आजादी के सात मतवाले

... और बिहार में समाज सुधारने निकले नीतीश