सोना के भाव बिकेगी धान की भूसी
सोना के भाव बिकेगी धान की भूसी औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के किसान एवं राइस मिल मालिकों की हालत बदलने वाली है। औरंगाबाद के जसोइया स्थित औद्योगिक परिसर में सीहाक एग्रो फैक्ट्री के बाद गुरुवार को बारुण में सौर ऊर्जा एवं बायोमास के संयुक्त बिजली संयत्र का निर्माण शुरू होने से किसान एवं राइसमिलरों में आस जगी है। अब तक धान की भूसी का जलावन में हो रहे उपयोग की जगह बिजली बनाने में किया जाएगा। बिजली संयत्र का निर्माण कार्य कर रही कंपनी सी स्टेप के कार्यपालक निदेशक डा. अंशु भारद्वाज ने बताया कि बायोमास के बनाने में धान की भूसी एवं चावल का छिलका का उपयोग किया जाएगा। कोयला एवं पानी की कमी, ग्लोबल वर्मिग, प्रदूषण को देखते हुए सोलर बायोमास थर्मल पावर के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। बायोमास के माध्यम से रात्रि में भी बिजली का उत्पादन होगा। बायोमास में उपयोग होने वाली धान की भूसी एवं चावल का छिलका जिले के अलावा दूसरे जिले के किसान एवं राइस मिल मालिकों से लिया जाएगा। सीहाक एग्रो के एमडी रजनीकांत राय ने बताया कि फैक्ट्री में रिफाइन का रा मैटेरियल तैयार किया जाता है। यह मैटेरियल चा...