छठें फिल्म महोत्सव का रंगारंग आगाज

छठें फिल्म महोत्सव का रंगारंग आगाज


पटना। कालीदास रंगालय में शुक्रवार को तीन दिवसीय छठें फिल्म महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर आनंद तेल्तुंबड़े ने महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रोफेसर आनंद ने कहा कि सिनेमा जागरुकता का सतत माध्यम है। इसे गांव तक पहुंचाने की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बॉलीवुड के अलावा भी सिनेमा की एक दुनिया है, लेकिन जागरुकता के अभाव में इस बारे में कम ही लोगों को जानकारी है। संचार के क्षेत्र में सिनेमा को सबसे सशक्त माध्यम बताया। फिल्म महोत्सव के पहले दिन मराठी फिल्म फ्रैंडी और मृत्यु ओपट्टिका नहीं है का प्रसारण किया जाएगा। उद्घाटन के दौरान मणिकांत ठाकुर, संजय जोशी, आलोक धनवा, मनोज कुमार सिंह, अशोक चौधरी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान 11 अगस्त को शहीद हुए थे जगतपति कुमार समेत आजादी के सात मतवाले,

... और बिहार में समाज सुधारने निकले नीतीश

आज के दिन शहीद हुए थे आजादी के सात मतवाले