संदेश

फ़रवरी 29, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धूम्रपान करने वालों की संख्या 36 फीसदी बढ़ी

चित्र
पुरुष धूम्रपान करने वालेां की संख्या में बढ़ोतरी: अध्ययन   विद्या सागर  पटना । भारत में पिछले 17 सालों ( वर्ष 1998 से 2015 ) में धूम्रपान करने वालों की संख्या में 36 प्रतिशत की बढ़ेातरी हुई है। जो कि बेहद चिंताजनक है। इसका खुलासा यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के शोध में हुआ है। यह शोध बीएमजे ग्लोबल हेल्थ जर्नल में प्रकाशित हुआ है। दुनिंयाभर में धूम्रपान करने वालों की संख्या के मामले में सिर्फ चीन ही भारत से आगे है। हीलिस सेखसरिया इंस्टीटयूट ऑफ पब्लिक हैल्थ के डायरेक्टर व शोधकर्ता डा . प्रकाश सी . गुप्ता बतातें है कि इस अध्ययन में सामने आया है कि 1998 से लेकर 2015 तक धूम्रपान करने वाले पुरुषों की संख्या में एक तिहाई ( तकरीबन 36 फीसदी ) बढ़ोतरी हुई है और वर्तमान में करीब 10.8 करोड़ पुरुष धूम्रपान करते हैं। वंही देशभर में वर्तमान समय में बीड़ी से ज्यादा सिगरेट का उपयेाग करने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। इसमें उन्होंने पाया कि 15 से 69...