संदेश

अगस्त 6, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुलपति के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी में छात्र, वोटिंग शुरू

चित्र
कुलपति के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी में छात्र, वोटिंग शुरू चुनावी पैटर्न कर रहे फॉलो,  नौ अगस्त तक होगी वोटिंग, 11 को परिणाम  विद्या सागर  पटना. पटना विश्वविद्यालय में कुलपति के फैसलों के खिलाफ छात्रों के आंदोलन का नया रूप बुधवार से दिखने लगा। कुलपति के खिलाफ महाभियोग लाने के लिए छात्र संगठनों ने बुधवार से आम छात्र ों को जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी। इसमें सभी छात्रों से अलग अलग 14 मुद्दों पर वोटिंग कराई जा रही है, जो चार दिनों तक चलेगी। वोटिंग में मुद्देवार छात्रों को अपनी राय देनी है कि किस मुद्दे पर वे छात्र संगठनों के साथ हैं और किस पर खिलाफ। एआईएसएफ, आइसा, छात्र राजद और एआईडीएसओ के इस आंदोलन की शुरुआत बुधवार को पटना विवि कैंपस में पांच केंद्रों पर हुई। छात्र संगठनों ने इस महाभियोग के लिए पूरी तरह चुनावी मतदान का पैटर्न फॉलो कर रहे हैं। इसमें हर वे छात्र-छात्रा वोट डाल सकते हैं, जिन्होंने पटना विश्वविद्यालय में नामांकन लिया है। वोट के लिए बैलट पेपर है, जिस पर मुद्दे छपे हैं। छात्र-छात्राओं को इन मुद्दों पर समर्थन के लिए चिन्ह लगाना है। वोट डालने क