नहीं शुरू हो सकी रेमेडियल कोचिंग
नहीं शुरू हो सकी रेमेडियल कोचिंग पीयू में पड़ा है यूजीसी से मिला 30 लाख अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को कराना था नेट व प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी विद्या सागर पटना। यूजीसी से पटना विवि को राशि मिलने के बावजूद कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए नेट व प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए कोचिंग की व्यवस्था नहीं की गई है। यूजीसी ने विविद्यालयों में कोचिंग के संचालन की योजना बनाई थी। यूजीसी विविद्यालयों में कमजोर वर्ग के छात्र- छात्राओं को नेट व प्रतियोगिता परीक्षाओं क ी तैयारी कराने के लिए राशि देता है। अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को नेट, बैंकिंग एवं बीपीएससी/यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। इसके लिए यूजीसी ने पटना विवि को दो वर्ष पूर्व 12वीं पंचवर्षीय योजना में करीब 30 लाख रुपये दिया, लेकिन दो साल में यह राशि खर्च नहीं की जा सकी है। ऐसे में अनुसूचित जाति के छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर में कोचिंग करना पड़ता है, जो काफी खर्चीला है। पटना विविद्यालय को यूजीसी से राशि आवंटित हुए दो वर्ष बीत गये, लेकिन विविद्याल...