बेटे के सामने बाप को उठा ले गए नक्सली, कर दी हत्या
बेटे के सामने बाप को उठा ले गए नक्सली, कर दी हत्या
औरंगाबाद के टंडवा की घटना।
विद्या सागर
पटना : समय : शाम 7 बजे। स्थान : टंडवा थाना का रामनगर बाजार, औरंगाबाद । बाजार
में जन्माष्टमी की खरीदारी को लेकर चहलपहल। दुकानों में भीड़ इसी बीच 50-60
की संख्या में भाकपा माओवादी नक्सलियों का वर्दीधारी हथियारबंद दस्ता
पहुंचता है। फैशन पार्क दुकान में बैठे 45 वर्षीय मो. कलाम अंसारी को
नक्सली उठा लेता है। मो. कलाम का पुत्र इमरान आलम नक्सलियों से पिता को
छोड़ने की गुहार लगाता है। रोते हुए जान बख्श देने की भीख मांगता है। नक्सली
कलाम का दोनों हाथ बांध देते हैं और 100 मीटर दूरी पर ले जाकर तीन गोली
मारते हैं। नक्सलियों ने कलाम को सिर, कंधा एवं हाथ में गोली मारी है।
पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा एवं कलाम के शरीर से पोस्टमार्टम के दौरान
कारतूस का पीनेट बरामद किया है। हत्या करने के बाद नक्सली कलाम की दुकान
में आग लगा देते हैं। कलाम का कपड़ा, मोबाइल, रेडिमेड एवं जूता चप्पल का
दुकान जलकर खाक हो गया है। कलाम के पिता इस्लाम अंसारी के अनुसार करीब 10
लाख रुपये की संपत्ति जली है। नक्सलियों ने कलाम की दुकान से 10 हजार रुपये
लूटा है। यह बात पुलिस को परिजनों ने बताया। दुकान में आग लगाते समय खुशबू
पान दुकान के दुकानदार उदल व्यास को नक्सलियों ने पीटा है। नक्सलियों की
पिटाई से वह भाग खड़ा होता है। नक्सली व्यवसायियों एवं ग्रामीणों को खामोश
रहने की धमकी देते हैं। कहते हैं जो बोलेगा उसे मार दिया जाएगा। नक्सलियों
ने रामनगर बाजार में करीब एक घंटे कार्रवाई किया परंतु पुलिस नहीं पहुंची।
रामनगर बाजार से टंडवा थाना की दूरी 5 किलोमीटर है। 9:30 बजे एसपी उपेंद्र
कुमार शर्मा कई थानों के थानाध्यक्ष के साथ टंडवा पहुंचे और मामले की
तहकीकात किया। परिजनों एवं ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी ली। एसपी ने
बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। मृतक के
पुत्र जहांगीर आलम के बयान पर नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई
है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें