पटना के प्रोफेसर को मिला मंगल पर नाम भेजने का बोर्डिंग पास
पटना। राजधानी के एक प्रोफेसर को मंगल ग्रह अपना नाम भेजने का
बोर्डिंग पास मिल गया है। मगध विवि के एएन कॉलेज में बच्चों को पर्यावरण
पढ़ाने वाले अशोक घोष दुनिया के ऐसे 10 लाख लोगों में शामिल हो गए हैं
जिन्हें नासा ने मंगल पर नाम भेजने का बोर्डिंग पास जारी किया है।
नासा ने दुनिया के दस लाख लोगों को चार दिसंबर को मंगल ग्रह पर जाने
वाले ओरियन यान पर अपना नाम लिखकर भेजने का मौका दिया है। डॉ. घोष अपना नाम
आने से काफी उत्साहित हैं और यह मौका किसी भी कीमत पर नहीं खोना चाहते
हैं। इस यान पर अपना नाम लिखकर भेजने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है।
इसकी अंतिम तारीख नासा ने 31 अक्टूबर तय की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें