news in rashtriya sahara 4 july 2015
बाढ़ र्थमल में 30 अरब के घपले को खंगाल रही सीबीआई पटना/बाढ़ (एसएनबी)। बाढ़ र्थमल पावर स्टेशन में तीन हजार करोड़ से ज्यादा के घपले से जुड़े फाइलों को खंगालने में सीबीआई की टीम जुट गयी है। टीम में शामिल अधिकारी दो दिनों से इस निर्माणाधीन तापघर में हुए हजारों करोड़ रपए के घोटाले को देख स्तब्ध हैं। जानकार बताते हैं कि टीम के अधिकारियों को समझ में नहीं आ रहा है कि जांच कहां से शुरू की जाए। ऐसे में दो दिनों से सीबीआई के डीआईजी के नेतृत्व में दिल्ली से आयी जांच टीम एनटीपीसी के बाढ़ र्थमल परिसर में डेरा डाले हुए है। शुक्रवार को भी टीम ने यहां के मेटेरियल डिपार्टमेंट और सप्लाई से जुड़ी फाइलों की जांच की और यहां के कई कंप्यूटर और दर्जनभर से ज्यादा डेटा कार्ड को जब्त किया है। बताया जाता है कि इसमें बड़े पैमाने पर अरबों रपए का टेंडर मैनेज किया गया है। साथ ही मेटेरियल सप्लाई में भी अरबों रपए का वारा न्यारा किया जा चुका है। इसमें यहां के कई बाहुबली विधायक, उनके समर्थक और इस र्थमल पावर स्टेशन के कई अधिकारियों की मिलीभगत प्रारंभिक जांच में उजागर हुई है। सूत्र बताते हैं कि जांच टीम इस तापघर के...