शिक्षा की बदहाली को सरकारें जिम्मेवारः कन्हैया
पटना में एआईएसएफ के संवाददाता सम्मेलन में बोले जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कला महाविद्यालय के प्राचार्य को बर्खास्त करें सरकार पटना। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि शिक्षा की बदहाली के लिए केन्द्र व राज्य सरकारें दोषी हैं। सुधार के लिए सामाजिक आंदोलन होना चाहिए। बीपीएससी परीक्षा की तिथि आगे बढ़नी चाहिए। कन्हैया रविवार को पटना में एआईएसएफ द्वारा जनशक्ति भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सरकार गंभीर नहीं कन्हैया ने कहा कि आर्ट्स कॉलेज के मामले में राज्य सरकार को मौन नहीं रहना चाहिए। छात्रों की समस्या सुलझाने को सरकार गंभीर नहीं है। शिक्षा का माहौल बदलने के लिए संवादहीनता की स्थिति दूर कर कड़े कदम उठाने चाहिए। टॉपर घोटाला को बताया शर्मनाक राज्य सरकार के खिलाफ बोलने से बचते हुए कहा कि टॉपर घोटाला शर्मनाक है। सरकार ने इस मामले को ठीक से नहीं देखा है। आर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य को बर्खास्त कर दोबारा परीक्षा होनी चाहिए व छात्रों से मुकदमा वापस होना चाहिए। आंदोलन के दौरान हिंसा, गोलीबारी की न्यायिक जांच हो। कम हो रहा शिक्षा...