संदेश

अगस्त, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजद की महारैली में विपक्षी दल के नेताओं ने मोदी के खिलाफ भरी हुंकार

चित्र
पटना. पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान एक बार भी ऐसे समय भीड़ से खचाखच भर गया जब बिहार के लगभग 20 जिले में बाढ़ का पानी भरा है। मौका था राजद की भाजपा भगाओ देश बचाओ महारैली का। महारैली में मयावती के बसपा को छोड़ दे ंतो लगभग 17 दलों के नेता शामिल हुए। भीड़ ऐसी की पटना के मुख्य सड़कों पर चिटी रेंगने भर का जगह नहीं। सभी चैक-चैराहे मानों राजद के कार्यालय में तब्दील हो गए थे। अनुमान के मुताबिक लगभग 8 से 10 लाख लोग इस महारैली में शामिल हुए हैं। भीड़ से गदगल राजद अध्यक्ष ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। नीतीश को पर भी जमकर हमला बोला। रैली में खास यह रहा की नीतीश कुमार के जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद शरद यादव एवं सांसद अली अनवर लालू के साथ मंच पर दिखे और नीतीश पर जमकर निशाना साधा। रैली में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस के राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलामनवी आजाद, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीपी जोशी, सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद एस सुधाकर रेड्डी,...