पटना विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज

पटना.
पटना विश्वविद्यालय के छात्रों पर गुरुवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। छात्र पटना विवि द्वारा लिए गए कई फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इनमें से एक था हॉस्टल आवंटन का मामला। छात्रों ने सुबह साढ़े 11 बजे प्रदर्शन शुरू किया और विधानसभा घेरने के विचार से आगे बढ़े। जैसे ही छात्र डाकबंगला चौराहा पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। छात्र नहीं माने। इस पर पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कई छात्र घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार एआईएसएफ, आइसा, छात्र राजद और एआईडीएसओ के सदस्य छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्र पटना विवि प्रशासन द्वारा लिए गए कई फैसले के विरोध में विधानसभा घेरने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में दर्जनों छात्र घायल हुए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान 11 अगस्त को शहीद हुए थे जगतपति कुमार समेत आजादी के सात मतवाले,

... और बिहार में समाज सुधारने निकले नीतीश

आज के दिन शहीद हुए थे आजादी के सात मतवाले