पटना काॅलेज पत्रकारिता विभाग में धुमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह
पटना काॅलेज पत्रकारिता विभाग में धुमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह
पटना। शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना काॅलेज के बीएमसी(पत्रकारिता विभाग) में भी धुमधाम के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परीक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्धाटन दीप प्रज्जवलित कर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. नवल किशोर चैधरी ने की। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए प्राचार्य ने शिक्षक व छात्रों को इस अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक व छात्रों के बीच बेहतर समन्वय आज जरूरी है। छात्रों ने प्रचार्य से विभाग में लैब की मांग की जिस पर उन्होंने कहा कि युजीसी से 2013 में ही लैब के लिए पैसा आया था। पर दुख की बात है कि वह समय पर पूरा नहीं होने के कारण यूजीसी को पैसा लौटाना पड़ा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता विभाग में लैब के लिए वे युजीसी को पुनः फंड देने के लिए पत्र लिखे हैं और इसके लिए वे युद्ध स्तर पर प्रयास करेगें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शरवेन्दु कुमार ने सभी शिक्षकों को पत्रकारिता विभाग के बेहतर संचालन के लिए धन्यवाद देते हुए उनसे बेहतर सहयोग की अपिल की। इस अवसर पर बीएमसी-1 की छात्रा डाॅली कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। बीएमसी-3 के छात्र विधा सागर व माही गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में आशिष, अंशिका, रोजा की ग्रुप ने गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। पार्ट-3 के रोहित राज ने अपने गीत पर खुब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी अपने गाने पर छात्रों का दिल मोह लिया। इस अवसर पर शिक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार, राजेश चंद्रा, गौतम कुमार, अमित कुमार, मधुरेन्द्र मधुर, अंशु सिन्हा, प्रियंका कुमारी, छात्र पीयूष कुमार, सागर कुमार सिंह, विकास पाण्डेय, अमन आनंद, इरफान, गौरव रंजन, सुधाकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Very nice article.... Keep it up vaiya
जवाब देंहटाएं-kamal nayan, bmc1