इरोम शर्मिला के समर्थन में औरंगाबाद जेल के कैदी कर रहे आंदोलन

इरोम शर्मिला के समर्थन में औरंगाबाद जेल के कैदी कर रहे आंदोलन


औरंगाबाद। मणीपुर की आरयन लेडी इरोम शर्मिला के अनशन के समर्थन में औरंगाबाद जेल के कैदी भी आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन पिछले 7 नवंबर से चल रहा है। 21 नवंबर तक कैदी जेल में आंदोलन करेंगे। बंदी प्रमोद मिश्रा, मृत्युंजय मिश्रा, नथुनी मिस्त्री के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे बंदियों ने बताया कि अगर 21 नवंबर तक कोई निर्णय नहीं लिया गया तो 22 से आंदोलन तेज किया जाएगा। आंदोलन के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार जिम्मेवार है। धरना पर बंदी अविनाश कुमार, रामजी, अशोक, नेपाली, अवधेश, बबन, रामप्रवेश, अजय एवं फिरोज उपस्थित रहे। उधर भ्रष्टाचार प्रतिरोध मोर्चा के संयोजक आलोक कुमार ने बंदियों के आंदोलन का समर्थन किया है। अपने बयान में कहा है कि इरोम शर्मिला को न्याय मिलना चाहिए। आंदोलन को लेकर राजनीतिक दल के नेताओं से भी बात चल रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान 11 अगस्त को शहीद हुए थे जगतपति कुमार समेत आजादी के सात मतवाले,

आज के दिन शहीद हुए थे आजादी के सात मतवाले

... और बिहार में समाज सुधारने निकले नीतीश