पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में गोलीबारी, एक घायल

पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में गोलीबारी, एक घायल

 

पटना। पटना यूनिवर्सिटी के बहादुरपुर स्थित सैदपुर हॉस्टल में गोलीबारी से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्रों को दो गुटों के बीच हुई तकरार में घटना हुई। गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस नें घायल को अस्पताल भेजा और आरोपियों की तलाश कर रही है। सैदपुर हॉस्टल और कुछ बाहरी छात्रों के बीच कुछ समय से किसी बात को लेकर तनातनी चल रही थी। इसी को लेकर एक गुट ने देर शाम हॉस्टल में धावा बोला। दोनों ओर से देखते ही देखते मारपीट होने लगी। बताया जाता है की इसी बीच एक गुट ने फायरिंग कर दी, जिसके चलते दूसरे गुट ने भी असलाहा निकाल लिया और निशाना साधकर फायरिंग करने लगे। करीब दस मिनट तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही, इसी बीच शिवम नाम के छात्र को गोली लग गई। गोली लगने की सूचना जैसे ही दूसरे गुट को लगी वे फरार हो गए। तभी पहुंची पुलिस ने घायल शिवम को अस्पताल भेजा। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान 11 अगस्त को शहीद हुए थे जगतपति कुमार समेत आजादी के सात मतवाले,

आज के दिन शहीद हुए थे आजादी के सात मतवाले

... और बिहार में समाज सुधारने निकले नीतीश