ख़ून का जवाब स्याही से
ख़ून का जवाब स्याही से
पेरिस में शार्ली एब्डो पत्रिका के दफ़्तर पर हमले में 12 लोगों की हत्या के बाद दुनियाभर में लोगों ने कार्टून बनाकर रोष जताया है.
मरने वाले पत्रकारों के लिए लोग सड़कों पर उतरे और उनके समर्थन में चित्र हाथों में लेकर खड़े दिखे.तस्वीर में जहां हमलावर को बंदूक़ ताने दिखाया गया है, वहीं एक व्यक्ति को पेंसिल ताने दिखाया गया है.
एक महिला बहुत ही सरल चित्र हाथ में लिए खड़ी दिखी, जिसमें बंदूक़ का मुक़ाबला पेंसिल कर रही है.
अर्जेंटिना में फ़्रांसीसी दूतावास के बाहर लटकी यह कार्टूननुमा तस्वीर कार्टूनिस्ट की हत्या पर विरोध दर्ज करती दिखी.
लोगों ने न सिर्फ़ सरकारी दफ़्तरों के बाहर कार्टून लगाए बल्कि अमरीका तक में लोगों ने चित्रों के ज़रिए अपनी भावनाएं बयां कीं.
चरमपंथियों द्वारा मारे गए पत्रकारों को लोगों ने कुछ ऐसे दी श्रद्धांजलि.
लोगों ने न सिर्फ़ काग़ज़ पर अपनी संवेदनाओं का इज़हार किया बल्कि चरमपंथियों की गोली का निशाना बने पत्रकारों के समर्थन में क़लम पकड़े भी दिखाई दिए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें