विधानसभा का घेराव करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने किया अंधाधुध फायरिंग

विधानसभा का घेराव करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने किया अंधाधुध फायरिंग





 

सूबे में गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हजारों छात्र कर रहे थे प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने की फायरिंग, छोडे आंशु गैस के गोले
लाठीचार्ज में मगध विवि छात्र संघ सचिव दीपक कुमार समेत सैंकड़ो छात्र घायल, दर्जनों गिरफ्तार
प्रदर्शनकारियों व पुलिस में पत्थराव में दर्जनों पुलिसकर्मी  हुए जख्मी
एसएसपी ने किया एके-47 से फायरिंग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
विधानसभा गेट पर के सामने विरोध करने पहुंचे थे छात्र
आर ब्लाॅक चैराहे पर पुलिस ने किया फायरिंग
विद्या सागर
पटना।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हजारों की संख्या में पटना विधान सभा घेराव करने पहुंचे छात्रों पर वृहस्पतिवार को आर ब्लाॅक गेट पर पुलिस ने अंधाधुध फायरिंग किया। फायरिंग से पटना के वीआइपी इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से थरर्रा गया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अुनसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सूबे में गिरती शिक्षा व्यवस्था समेत 22 सूत्री मांगों को लेकर दोपहर 1 बजे गांधी मैदान से हजारों की संख्या में निकले विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने वंदे मात्रम, नीतीश कुमार मुर्दाबाद, बिहार में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता का जिम्मेवार कौन, नीतीश कुमार गद्दी छोड़ो आदि नारा लगाते हुए रेडियो स्टेशन होते हुए डाकबंगला पहुंचे। जहां भारी संख्या में तैनात पुलिसबल ने उन्हें इनकम टैक्स जाने से रोक दिया। जुलूस स्टेशन रोड़ होते हुए आर ब्लाॅक पहुंचा। जहां प्रदर्शनकारी छात्रों का एक जत्था आर ब्लाॅक गेट को कुदकर विधान सभा गेट के पास तेजी से जा पहुंचे। जहां विधानसभा के गेट पर विरोध करने वाले छात्रों को पुलिस घसीटकर अपने साथ ले गई वहीं, आर ब्लॉक चैराहे पर छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
बड़ी संख्या में जुटे छात्र विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे थे। आर ब्लॉक पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज कर वाटर गन व आंशु गैस के गोले दागे। जिसके बाद उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे एसएसपी जितेन्द्र राणा ने एके-47 से फायरिंग हवाई फायरिंग शुरू कर दिया। जिसके बाद उनके बाडीगार्ड व वहां तैनात बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने अंधाधुध फायरिंग कर प्रदर्शनकारी छात्रों को खेदड़ दिया।  बताया जाता है कि लाठीचार्ज व पत्थराव में करीब 150 से अधिक छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं छात्रों की तरफ से किये गये पत्थारव में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को सर फट गया हैं। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य पप्पु वर्मा, राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन, प्रदेश सह् मंत्री दिपक कुमार, आशीष सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल कुमार समेत सैंकड़ो छात्रों को हिरासत में लिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बिहार की शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी कड़ी में वृहस्पतिवार को पूरे राज्य से हजारों छात्र जुटे थे। विधानसभा घेराव के पूर्व गांधी मैदान में छात्रों ने विशाल सभा का आयोजन किया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान 11 अगस्त को शहीद हुए थे जगतपति कुमार समेत आजादी के सात मतवाले,

आज के दिन शहीद हुए थे आजादी के सात मतवाले

... और बिहार में समाज सुधारने निकले नीतीश