विधानसभा का घेराव करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने किया अंधाधुध फायरिंग
विधानसभा का घेराव करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने किया अंधाधुध फायरिंग सूबे में गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हजारों छात्र कर रहे थे प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने की फायरिंग, छोडे आंशु गैस के गोले लाठीचार्ज में मगध विवि छात्र संघ सचिव दीपक कुमार समेत सैंकड़ो छात्र घायल, दर्जनों गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों व पुलिस में पत्थराव में दर्जनों पुलिसकर्मी हुए जख्मी एसएसपी ने किया एके-47 से फायरिंग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा विधानसभा गेट पर के सामने विरोध करने पहुंचे थे छात्र आर ब्लाॅक चैराहे पर पुलिस ने किया फायरिंग विद्या सागर पटना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हजारों की संख्या में पटना विधान सभा घेराव करने पहुंचे छात्रों पर वृहस्पतिवार को आर ब्लाॅक गेट पर पुलिस ने अंधाधुध फायरिंग किया। फायरिंग से पटना के वीआइपी इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से थरर्रा गया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अुनसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सूबे में गिरती शिक्षा व्यवस्था समेत 22 सूत्री मांगों को लेकर दोपहर 1 बजे गांधी मै...