संदेश

दिसंबर, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीयू में छात्र को आत्मदाह से रोकने पर भड़के समर्थक, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

चित्र
पीयू में छात्र को आत्मदाह से रोकने पर भड़के समर्थक, पुलिस ने किया लाठीचार्ज विद्या सागर  पटना। पटना कॉलेज के छात्र आफताब आलम ने तीन दिन पहले पटना विवि प्रशासन को धमकी दी थी कि उसका नामांकन नहीं लिया गया तो वह पीयू मुख्यालय में आत्मदाह कर लेगा। बुधवार को आफताब पीयू मुख्यालय पहुंचा। आफताब के आने से पहले ही उसके समर्थन में कई छात्र संगठनों के छात्र ने पीयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया था। पुलिस भी पहले से कैंपस में किसी अनहोनी को रोकने के लिए पहुंची हुई थी। आफताब दोपहर 3.15 बजे जैसे ही पीयू कैंपस में पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान छात्रों और पुलिस के बीच खींचतान शुरू हुई। पुलिस ने आपा खोया और छात्रों पर अंधाधुंध लाठीचार्ज कर दी। कुछ छात्र भी बचते बचाते पुलिस से भिड़ गए। पल भर में पूरा पीयू मुख्यालय छात्र पुलिस के बीच रणक्षेत्र में बदल गया। इस दौरान कई छात्रों समेत कुछ पुलिस वालों को भी चोटें आईं। आखिरकार पुलिस ने आफताब समेत उसके कुछ समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। क्या है मामला पटना कॉलेज के दर्शनशास्त्र स्नातक द्वितीय वर्ष के...

गणित का डर दूर करेगा सीबीएसई

 गणित का डर दूर करेगा सीबीएसई 16 से 22 दिसम्बर तक स्कूलों में गणित में रुचि बढ़ाने के लिए होंगे कार्यक्रम बोर्ड ने स्कूलों को पांच दिनों के कार्यक्रम का भेजा पत्र विद्या सागर पटना। गणित के सवालों से छात्र-छात्राएं बहुत परेशान होते हैं। उन्हें हल करने के प्रयास में कई पन्ने काले हो जाते हैं। पर, अब छात्रों को गणित के सवाल परेशान नहीं करेंगे। सीबीएसई की ओर से उनके लिए अच्छी खबर है। सीबीएसई गणित को लेकर बच्चों के डर को खत्म करने जा रहा है। गणित में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ग्रोइंग एप्टीटूड इन न्यूमेरिकल इनोवेशन एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत अगले सप्ताह से स्कूलों में कई गतिविधियां चलाई जाएंगी। इस माह की 22 तारीख को महान गणितज्ञ रामानुजम की जयंती है। उन्हें याद करने के साथ ही गणित को रोचक बनाने के उद्देश्य से स्कूलों में 16 से 22 दिसम्बर तक गणित पर गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश सीबीएसई ने दिए हैं। इस दौरान 16 दिसम्बर को प्रख्यात वैज्ञानिकों का गणित पर व्याख्यान, 17 दिसम्बर को निबंध प्रतियोगिता, 19 को इनोवेशन पर शिक्षकों और छात्रों के अनुभव...

artical of jansatta

चित्र

जेईई मेन का ऑनलाइन फॉर्म भरना हुआ महंगा

चित्र
जेईई मेन का ऑनलाइन फॉर्म भरना हुआ महंगा दोगुनी हुई फीस लाखों प्रतियोगी छात्रों पर बढ़ा बोझ पिछले साल छात्राओं को नहीं देनी पड़ी थी फीस 18 दिसम्बर तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन   विद्या सागर पटना। आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी में नामांकन के लिए प्रस्तावित ज्वाइंट इंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन 2015 का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना महंगा हो गया है। बीई या बीटेक (एक पेपर) का ऑफलाइन पेपर देने वाले सामान्य और ओबीसी संवर्ग के छात्र को इस बार 1000 रुपये फीस देनी होगी। लड़कियों की फीस 500 रुपये रखी गई है। एससी, एसटी और विकलांग छात्रों के आवेदन फॉर्म की फीस 500 रुपये है। पिछली बार लड़कियों से फीस नहीं ली गई थी। सामान्य, ओबीसी संवर्ग के लड़कों की फीस भी 500 रुपये थी। इस बार इसमें 50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। जेईई मेन के ऑनलाइन आवेदन फार्म 18 दिसम्बर तक भरे जा सकेंगे। सीबीएसई ने इसका पूरा ब्यौरा वेबसाइट 2015 पर उपलब्ध कराया है। यह पहला मौका है, जब क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से फीस जमा करने की सुविधा दी गई है। क्रेडिट कार्ड से फीस जमा करने पर 1.20 फीसद सर्विस टैक्...

मोदी के कारपोरेट-राज के खिलाफ जनआंदोलनों द्वारा साझी लड़ाई की तैयारी

चित्र
मोदी के कारपोरेट-राज के खिलाफ जनआंदोलनों द्वारा साझी लड़ाई की तैयारी ओडिशा के जगतसिंहपुर के ढिंकिया से लैट कर विद्या सागर   देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनते ही कारपोरेट-राज की स्थापना और तेज हो गयी। सत्ता में आते ही भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए देश का दरवाजा खोल दिया। इंसोरेशन सेक्टर, रक्षा, रेलवे में 100 प्रतिशत एफडीआई लागु कर प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया का नारा दिया। विदेशी कंपनियों द्वारा पूर्व की कांग्रेस सरकार में जहां एमओयू पर दस्खत हो चुके उसे मोदी ने सत्ता में आते ही प्रोजेक्ट लगाने के लिए अपनी पुरी ताकत के साथ मद्द देने का उन कंपनियों को भरोसा दिया। पिछले दिनों मैं ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के ढिंकिया गाँव में गया था। इस इलाके में दक्षिण कोरिया की पाॅस्को कंपनी स्टील प्रोजेक्ट लगाने वाली है। इसके लिए 4004 एकड़ भूमि की जरूरत कंपनी को है। पाॅस्को प्रोजेक्ट से सात गांव ढ़किया, गोविंदपुर, नुआगांव, नुडियासाई, पोलांग, मुडिया पाडा, बायानड कंधा के 22 हजार ग्रामवासी प्रभावित हो रहे है। प्रोजेक्ट के लिए कुल मिलाकर 4004 एकड जमीन का...

बिजली दरें बढ़ाकर जोर का करंट लगाने की तैयारी

बिजली दरें बढ़ाकर जोर का करंट लगाने की तैयारी पटना : विद्युत दर में एक अप्रैल 2015 से वृद्धि होने वाली है। विद्युत कंपनी के प्रस्ताव से छोटे-छोटे व्यवसायियों की परेशानियां बढ़ गई है। व्यवसायियों का कहना है कि घरेलू उपभोक्ताओं की तरह न्यूनतम मासिक विद्युत शुल्क हटा दिया जाये और फिक्स्ड चार्ज में वृद्धि न किया जाए। व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। अधिकांश व्यवसायियों का कहना है कि न्यूनतम 50 यूनिट खर्च नहीं कर पाते हैं। जितना बिजली का उपभोग करें उतना का बिल लिया जाए। थ्री फेज की श्रेणी में पांच किलोवाट से लेकर 70 किलोवाट तक लोड तक के उपभोक्ता आते हैं। इससे सभी तरह के छोटे व्यवसायी प्रभावित होंगे। कमर तोड़ेगी बिजली कॉमर्शियल कॉमर्शियल कनेक्शन लेने पर कम से कम 557 रुपये खर्च करना पड़ेगा। बिजली का इस्तेमाल न करने पर भी 50 यूनिट बिजली का चार्ज लगेगा। खोमचा, गुमटी और छोटे दुकान वाले अगर अपनी दुकानें बंद रखते हैं तो भी 557 रुपये का बिल देना पड़ेगा। 100 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर 870 रुपये, 200 यूनिट पर 1533 रुपये, 300 यूनिट बिजली खर्च करने पर 2246 रुपये देना पड़ेगा। पांच...

पेंट गोदाम में लगी भीषण आग

चित्र
पेंट गोदाम में लगी भीषण आग   पटना। कदमकुंआ थानाक्षेत्र स्थित हरहरा कोठी के पेंट गोदाम में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर जब तक कंकड़बाग फायर स्टेशन से दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। फिलहाल मौके पर दमकल की दो गाडिय़ां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग ने आसपास के मकानों को भी चपेट में ले लिया है। कमदकुंआ क्षेत्र में हरहरा कोठी में पेंट का गोदाम है। देर शाम गोदाम से आग की भीषण लपटे उठती देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना स्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर स्थित कंकड़बाड़ फायर स्टेशन से दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची तब तक आग फैल चुकी थी। आग बुझाने के दौरान एक गाड़ी में पानी खत्म हो गया, जिसके कारण उसे वापस स्टेशन लौटना पड़ा। फायरकर्मियों ने मुहल्ले की बिजली आपूर्ति बंद करवा दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है।

सोना के भाव बिकेगी धान की भूसी

सोना के भाव बिकेगी धान की भूसी औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के किसान एवं राइस मिल मालिकों की हालत बदलने वाली है। औरंगाबाद के जसोइया स्थित औद्योगिक परिसर में सीहाक एग्रो फैक्ट्री के बाद गुरुवार को बारुण में सौर ऊर्जा एवं बायोमास के संयुक्त बिजली संयत्र का निर्माण शुरू होने से किसान एवं राइसमिलरों में आस जगी है। अब तक धान की भूसी का जलावन में हो रहे उपयोग की जगह बिजली बनाने में किया जाएगा। बिजली संयत्र का निर्माण कार्य कर रही कंपनी सी स्टेप के कार्यपालक निदेशक डा. अंशु भारद्वाज ने बताया कि बायोमास के बनाने में धान की भूसी एवं चावल का छिलका का उपयोग किया जाएगा। कोयला एवं पानी की कमी, ग्लोबल वर्मिग, प्रदूषण को देखते हुए सोलर बायोमास थर्मल पावर के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। बायोमास के माध्यम से रात्रि में भी बिजली का उत्पादन होगा। बायोमास में उपयोग होने वाली धान की भूसी एवं चावल का छिलका जिले के अलावा दूसरे जिले के किसान एवं राइस मिल मालिकों से लिया जाएगा। सीहाक एग्रो के एमडी रजनीकांत राय ने बताया कि फैक्ट्री में रिफाइन का रा मैटेरियल तैयार किया जाता है। यह मैटेरियल चा...

गर्भवती गैंगरेप पीड़िता को पंचायत ने कहा- 50 हजार लो, अबॉर्शन कराओ

चित्र
गर्भवती गैंगरेप पीड़िता को पंचायत ने कहा- 50 हजार लो, अबॉर्शन कराओ फोटो: प्रतीकात्मक प्रयोग।   पटना. बिहार की एक पंचायत ने गैंगरेप की शिकार नाबालिग लड़की को 50 हजार रुपए लेकर सात महीने के गर्भ को गिराने का फरमान सुनाया है। लड़की के साथ गांव के ही रहने वाले चार सगे भाइयों ने गैंगरेप किया था। घटना किशनगंज जिले की पाकोला पलाशमणि ग्राम पंचायत की है। पीड़ित लड़की के मां-बाप मजदूरी करते हैं। किशनगंज की पुलिस अधिकारी श्वेता गुप्ता के मुताबिक, 16 वर्षीय पीड़ित लड़की ने अपनी मां के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई है। लड़की का दावा है कि जब न्याय और आरोपियों के लिए सजा की मांग करते हुए वह पंचायत पहुंची तो उसे गर्भपात कराने को कहा गया। पुलिस के मुताबिक, लड़की जब अपने घर में अकेली थी, तब पास में ही रहने वाले चार सगे भाई लड़की को जबरन उठाकर जंगल में ले गए और गैंगरेप किया। इसके बाद पीड़ित लड़की को धमकी दी कि अगर वो किसी से इस बारे में चर्चा करेगी तो उसे और उसकी मां को मार दिया जाएगा। लड़की ने डर की वजह से इस घटना की चर्चा अपनी मां से नहीं की, लेकिन जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो सा...

छठें फिल्म महोत्सव का रंगारंग आगाज

चित्र
छठें फिल्म महोत्सव का रंगारंग आगाज पटना। कालीदास रंगालय में शुक्रवार को तीन दिवसीय छठें फिल्म महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर आनंद तेल्तुंबड़े ने महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रोफेसर आनंद ने कहा कि सिनेमा जागरुकता का सतत माध्यम है। इसे गांव तक पहुंचाने की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। मुख्य अतिथि ने कहा कि बॉलीवुड के अलावा भी सिनेमा की एक दुनिया है, लेकिन जागरुकता के अभाव में इस बारे में कम ही लोगों को जानकारी है। संचार के क्षेत्र में सिनेमा को सबसे सशक्त माध्यम बताया। फिल्म महोत्सव के पहले दिन मराठी फिल्म फ्रैंडी और मृत्यु ओपट्टिका नहीं है का प्रसारण किया जाएगा। उद्घाटन के दौरान मणिकांत ठाकुर, संजय जोशी, आलोक धनवा, मनोज कुमार सिंह, अशोक चौधरी आदि मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर: एक दिन में चार आतंकी हमले, 11 शहीद

चित्र
जम्मू-कश्मीर: एक दिन में चार आतंकी हमले, 11 शहीद फोटो: जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के जवान आतंकियों की घेराबंदी करते हुए हुए    श्रीनगर: जम्मू - कश्मीर में शुक्रवार को चार आतंकी हमले हुए। सबसे पहले बारामूला के उरी में सेना के एक कैंप पर हमला किया गया, जिसमें सेना के आठ और पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए। सभी 6 आतंकवादी ढेर कर दिए गए। दूसरा हमला श्रीनगर के सौरा में हुआ। यहां सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। आतंकियों ने शोपियां में एक थाने पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। इसके अलावा, दक्षिणी कश्मीर के ट्राल इलाके में एक बस स्टैंड को आतंकियों ने निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक व्यक्ति मारा गया, जबकि 7 नागरिक घायल हो गए। बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचने वाले हैं। यहां विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान नौ दिसंबर को मतदान होना है। उधर, सौरा पर हुए हमले को लेकर कश्मीर के आईजी एजी मीर ने कहा, ''हमें इंपुट्स मिले थे कि आतंकी कश्मीर में कुछ बड़ी वारदात करने ...