गलत पार्किंग दिखे तो फोटो ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक एकाउंट पर डालें
गलत पार्किंग दिखे तो फोटो ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक एकाउंट पर डालें पटना. पटना ट्रैफिक पुलिस का फेसबुक एकाउंट फिर से एक्टिव होगा। वो भी नई सुविधा के साथ। फेसबुक पेज पर शहर में जाम की समस्या को दूर करने की नई कवायद शुरू होगी। एकाउंट पर आम आदमी भी अवैध रूप से पार्किंग करने वाले वाहनों की फोटो पोस्ट करेगा, जिस पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी। ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि पूरे शहर में जाम की समस्या है। इसमें ट्रैफिक पुलिस के साथ आम आदमी को भी सहयोग करने की जरूरत है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस आम लोगों का सहयोग फेसबुक एकाउंट के माध्यम से लेगी। फेसबुक पेज पर कोई भी व्यक्ति शहर में कहीं भी नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को फेसबुक पर पाेस्ट करेगा। फोटो को ट्रैफिक पुलिस साक्ष्य के रूप में लेकर संबंधित पोस्ट को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाएगा। फोटो में वाहन के नंबर के साथ जगह का भी उल्लेख करना होगा। एकाउंट की मानिटरिंग ट्रैफिक एसपी स्वयं करेंगे। फेसबुक पर पटना ट्रैफिक पुलिस के नाम से एकाउंट बनाया गया है। लाइसेंस रद्द करने की ...