संदेश

2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अभिव्यक्ति : इधर धुआंधार नकल, उधर खुलेआम रिश्वत!

अभिव्यक्ति : इधर धुआंधार नकल, उधर खुलेआम रिश्वत! : इधर धुआंधार नकल, उधर खुलेआम रिश्वत! परीक्षा केंद्र की इस तस्वीर के कारण पूरे देश में सूबे की बदनामी हुई। बिहार बोर्ड के लिए रहा ...

इधर धुआंधार नकल, उधर खुलेआम रिश्वत!

चित्र
इधर धुआंधार नकल, उधर खुलेआम रिश्वत! परीक्षा केंद्र की इस तस्वीर के कारण पूरे देश में सूबे की बदनामी हुई। बिहार बोर्ड के लिए रहा काला साल मैट्रिक परीक्षा में कदाचार ने सूबे को देशभर में किया बदनाम बदल जाते रहे पिता, नंबरों में भी गड़बड़ी समय पर दिया रिजल्ट, पर बार-बार बदलती रही टॉपरों की सूची वर्ष 2016 इंटर का मॉडल पेपर जारी नहीं कर सका बोर्ड विद्या सागर पटना। साल 2015 की शुरुआत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने धमाकेदार अंदाज में की। समिति ने मैट्रिक व इंटर के छात्रों के लिए मॉडल पेपर जारी किया। छात्रों को परीक्षा देने में सहूलियत हुई। फरवरी में इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई लेकिन मार्च महीने ने बिहार बोर्ड पर ऐसी कालिख पोती कि देश ही नहीं, विदेशों तक में भी बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया। मैट्रिक की परीक्षा में वैशाली जिले के परीक्षा केन्द्र पर हुए कदाचार ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था के वजूद पर ही सवालिया निशान जड़ दिया। बिहार विधानसभा व विधान परिषद में भी सरकार को विपक्ष का निशाना बनना पड़ा। मैट्रिक व इंटर परीक्...

मार्क्‍सवाद की प्रासंगिकता को सिरे से खारिज किया

चित्र
मार्क्‍सवाद की प्रासंगिकता को सिरे से खारिज किया पटना पुस्तक मेले के पहले दिन ‘‘कहवाघर’ कार्यक्रम में गरजे आचार्य नंदकिशोर नवल   विद्या सागर पटना। सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय के संपादन में निकले तारसप्तक के पहले संस्करण में भारत भूषण अग्रवाल ने अपने लिखे-पढ़े की बाबत जो पहला नीति वक्तव्य जारी किया, उसका लब्बोलुआब था- ‘‘मार्क्‍सवाद को जीवन के लिए रामबाण मानता हूं। कम्युनिस्ट हूं। तारसप्तक के दूसरे संस्करण में वह बयान बदल गया। नया बयान था-अब कम्युनिस्ट नहीं हूं। यही नहीं, अब तो लगता है कि जब कहता था, तब भी कम्युनिस्ट नहीं था। कुछ इसी तरह का हतप्रभ कर देने वाला बयान जाने माने समीक्षक नंदकिशोर नवल ने शनिवार को पटना के गांधी मैदान में दिया। मौका था- राष्ट्रीय पुस्तक मेले के ‘‘कहवाघर’ कार्यक्रम का। उनके रूबरू थे रंगकर्मी जावेद अख्तर। बातचीत के दौरान उन्होंने मार्क्‍सवाद की प्रासंगिकता को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- मार्क्‍सवाद एक दर्शन है। गलती यह हुई कि दर्शन को विज्ञान के रूप में देख लिया गया। नतीजतन, धीरे-धीरे वामपंथ विखरने लगा। जिस मार्क्‍सव...

श्याम सबसे अधिक वोट से तो नंदू कम अंतर से जीते

चित्र
श्याम सबसे अधिक वोट से तो नंदू कम अंतर से जीते मोकामा में अनंत सिंह को जनता ने फिर पहनाया ताज जिले में लम्बे अरसे बाद कांग्रेस का खुला खाता बीजेपी के सहयोगी नहीं जीत सके एक भी सीट दानापुर फतह करने में आशा के छूटे पसीने भाजपा ने जिले में जीती 7 सीटें, राजद- 4, जदयू-कांग्रेस को मिली 1-1 सीटें,  एक पर निर्दलीय ने मारी बाजी   विद्या सागर पटना। जिले में भाजपा ने अपनी बादशाहत बरकरा रखी। 14 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने 7 विधानसभा में जीत का परचम लहराया। वहीं राजद ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की। लम्बे अरसे बाद पटना जिले में कांग्रेस का खाता खुला। कांग्रेस विक्रम विधानसभा से जितने में सफल रही। वहीं जदयू को 1 सीट से ही संतोष करना पड़ा। नीतीश व लालू के खास मंत्री श्याम रजक ने फुलवारी विधानसभा से जिले में सबसे अधिक मतों से जितने वाले प्रत्याशी बने। श्याम रजक ने रिकॉड 45581 मतों से विजय श्री का माला पहना। वहीं जिले में सबसे कम अंतर से जितने वाले में भाजपा के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव रहे। नंदकिशोर यादव मात्र 2779 मतों से जीते। यहां कभी नं...

वोटवा के दिन त पेटवो पर आफत आ गेल बाबू.......

चित्र
वोटवा के दिन त पेटवो पर आफत आ गेल बाबू....... आर ब्लॉक गेट के पास स्थित बस्ती के लोगों ने बयां किया अपना दर्द   अपनी झोपड़ी बनाने में व्यस्त रही रजवंती  तो भारती दवा के लिए थी मोहताज   लोकतंत्र के महापर्व पर भी राजनीतिक दलों को नहीं आयी इन गरीबों की याद। विद्या सागर   पटना। लोकतंत्र जिसके लिए है वही उस तंत्र का यहां हिस्सा नहीं है। नेता गरीबों की बात करते हैं गरीब दो जून रोटी के लिए मोहताज है। शिक्षा व स्वास्य की बात तो दूर एक अदद दवा के लिए वृद्ध महिला सड़क पर पैसा मांग रही है। हम बात कर रहे हैं राजधानी के पॉश इलाके की। जहां से कुछ ही कदम पर विधानसभा स्थित है। हर रोज विधायक, विधान पार्षद से लेकर लालबत्ती धारी मंत्री एवं मुख्यमंत्री इस सड़क से गुजरते हैं लेकिन उनकी नजर गरीबों की बस्ती पर शायद नहीं पड़ती जिसमें लोग भीख मांगकर, डफली बजाकर, रिक्शा खींचकर दो जून की रोटी का इंतजाम करते हैं।राजधानी में बुधवार को मतदान चल रहा था। ‘‘राष्ट्रीय सहारा’ उनकी बस्ती में पहुंचा जिनकी नेता जी हमेशा बात करते हैं। आर ब्लॉक गेट के बगल में कूड़ा का अंबार लग...

जहां आधार नहीं वहां महागठबंधन के सहारे जनाधार बढ़ाने उतरेगी कांग्रेस

जहां आधार नहीं वहां महागठबंधन के सहारे जनाधार बढ़ाने उतरेगी कांग्रेस बांकीपुर, कुम्हरार व विक्रम से प्रत्याशी हैं रणक्षेत्र में पटना साहिब जहां कांग्रेस को 2010 में मिले 26 हजार वोट वह सीट दे दी राजद को जहां आये 32सौ वहां से पार्टी ने उतारा है उम्मीदवारदतीनों विधानसभा सीटों पर मिले दस हजार से कम वोट विद्या सागर पटना। विधानसभा के चुनाव का खुमार अब राजधानी के लोगों पर सर चढ़ कर बोलने लगा है। पटना में तीसरे चरण में चुनाव होना है। 1 अक्टूबर से यहां नामांकन शुरू हो जायेगा। 28 अक्टूबर को पटना में मतदान होना है। ऐसे में सभी सियासी दलों ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। सभी गठबंधनों के उम्मीदवार भी लगभग तय हो चुके हैं। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने दोस्तों के सहारे सियासी मैदान में अपनी खोयी जमीन वापस लेने के लिए उतरेगी। कांग्रेस के लिए सबसे दिलचस्प बात यह है कि जहां से पार्टी को 2010 के विधानसभा चुनाव में दस हजार से भी कम वोट आये वहां पार्टी इस बार उम्मीदवार देकर जिले में खाता खोलने के लिए संघर्ष करेगी। पिछले चुनाव के आंकड़ों को देखें तो पटना जिले में सबसे अधिक वोट पार्टी को ...

सेक्स और शादी...क्या-क्या नियम बना रखे हैं नक्सलियों ने

चित्र
सेक्स और शादी...क्या-क्या नियम बना रखे हैं नक्सलियों ने औरंगाबाद। आप यह जान कर चौंक जाएंगे कि हर समाज-संगठन में शादी-विवाह के अपने कायदे होते हैं। यौन संबंधों को बनाने के संबंध में भी हर समाज अपना नियम-कानून बनाता है। हाल ही में बिहार के औरंगाबाद में कुछ ऐसे कागजात पकड़े गए हैं, जिससे यह पता चलता है कि यहां सेक्स करने और शादी के लिए कई नियमों को मानना पड़ता है। जिले में मदनपुर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक नक्सली पकड़ा गया। उसके पास से कुछ ऐसे कागजात बरामद हुए, जिससे इस बात का खुलासा हुआ कि नक्सली संगठन में शादी करने और सेक्स करने के लिये कई नियम-कायदे बनाए गए हैं। उसका पालन करना भी जरूर है, नहीं तो सजा देने का प्रावधान भी है। ये हैं नियम जो संगठन में शादी और सेक्स से संबंधित हैं-- यदि लड़का और लड़की दोनों ही नक्सली हैं तो एक साल तक शादी नहीं कर सकते हैं। यह तारीख उनके संगठन के ज्वाइन करने की तारीख से शुरू होता है। शादी की उम्र लड़कियों के लिए 18 व लड़कों के लिए 21वर्ष निर्धारित की गई है। शादी के लिए एकसाल आवेद...

आज के दिन शहीद हुए थे आजादी के सात मतवाले

चित्र
आज के दिन शहीद हुए थे आजादी के सात मतवाले जगतपति कुमार समेत सात नौजवान सचिवालय पर तिरंगा फहराने के दौरान हुए थे शहीद  ताजा हुई खुदीराम बोस की शहादत की याद वीरता का बखान कर रहा है पटना का शहीद स्मारक     विद्या सागर पटना। तारीख 11 अगस्त 1942। स्थान पटना सचिवालय। समय भरी दोपहरी, भारत मां को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने को मतवाले युवाओं की टोली, तिरंगे को फहराने का इरादा लिए जैसे ही पहुंची, वैसे ही बर्बर ब्रिटिश हुकूमत की बंदूकों से गोलियां उगल पड़ी और देखते ही देखते सात नौजवान देश की आजादी की बलिवेदी पर शहीद हो गए। शहीद होते-होते इन्होने हिंदोस्तान की आन-बान-शान तिरंगे को फहरा डाला। शहीदों का मंगलवार को 73 वां शहादत दिवस है तथा इस अवसर पर उन्हें पूरी श्रद्धा के साथ याद किया जायेगा। इन नौजवानों की शहादत के साथ ही 11 अगस्त 1908 की उस घड़ी की यादें ताजी हो गई जब मुज्जफरपुर जेल में इसी आततायी ब्रिटिश सरकार ने जंग ए आजादी के दीवाने क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी के तख्त पर लटका दिया गया था। इन शहीदों का नाम आज भी सारा देश इज्जत के साथ लेता है और...

news in rashtriya sahara 4 july 2015

चित्र
बाढ़ र्थमल में 30 अरब के घपले को खंगाल रही सीबीआई पटना/बाढ़ (एसएनबी)। बाढ़ र्थमल पावर स्टेशन में तीन हजार करोड़ से ज्यादा के घपले से जुड़े फाइलों को खंगालने में सीबीआई की टीम जुट गयी है। टीम में शामिल अधिकारी दो दिनों से इस निर्माणाधीन तापघर में हुए हजारों करोड़ रपए के घोटाले को देख स्तब्ध हैं। जानकार बताते हैं कि टीम के अधिकारियों को समझ में नहीं आ रहा है कि जांच कहां से शुरू की जाए। ऐसे में दो दिनों से सीबीआई के डीआईजी के नेतृत्व में दिल्ली से आयी जांच टीम एनटीपीसी के बाढ़ र्थमल परिसर में डेरा डाले हुए है। शुक्रवार को भी टीम ने यहां के मेटेरियल डिपार्टमेंट और सप्लाई से जुड़ी फाइलों की जांच की और यहां के कई कंप्यूटर और दर्जनभर से ज्यादा डेटा कार्ड को जब्त किया है। बताया जाता है कि इसमें बड़े पैमाने पर अरबों रपए का टेंडर मैनेज किया गया है। साथ ही मेटेरियल सप्लाई में भी अरबों रपए का वारा न्यारा किया जा चुका है। इसमें यहां के कई बाहुबली विधायक, उनके समर्थक और इस र्थमल पावर स्टेशन के कई अधिकारियों की मिलीभगत प्रारंभिक जांच में उजागर हुई है। सूत्र बताते हैं कि जांच टीम इस तापघर के...

योग कार्यक्रम में दिखी भाजपा की अंदरूनी जंग

चित्र
योग कार्यक्रम में दिखी भाजपा की अंदरूनी जंग मोइनुल हक स्टेडियम में शाह के सामने भाजपाइयों ने लगाये अपने-अपने नेताओं के पक्ष में नारे सुमो विरोधियों ने मोइनुल हक स्टेडियम जाने वाले सभी रास्तों में लगा रखे थे बड़े-बड़े होर्डिग    विद्या सागर पटना। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी पर राजनीतिक रंग चढ़ा दिखा। बिहार भाजपा में मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर छिड़ी जंग का असर योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भी दिखा। अपने-अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा नेता योग कम राजनीति ज्यादा करते दिखे। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी की। सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए में सीएम उम्मीदवार को लेकर छिड़ी जंग में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ जमकर होर्डिग वार उनके विरोधियों ने किया। होर्डिग देखने से लगा कि ये विरोधी दूसरे दल के नहीं पार्टी के अंदर के ही हैं। सुशील मोदी के विरोधियों को तो रविवार को योग दिवस पर कार्यक्रम क...

फासीवाद के खिलाफ गोलबंद हो वाम-जनवादी शक्तियां-अमरजीत कौर

चित्र
फासीवाद के खिलाफ गोलबंद हो वाम-जनवादी शक्तियां-अमरजीत कौर सीपीआई ने किया फासीवाद पर विजय की 70 वीं सालगिरह पर कन्वेंशन पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की  बिहार राज्य परिषद के तत्वाधान में फासीवाद पर विजय की 70वीं सालगिरह आज यहां स्थानीय आई॰एम॰ए॰ हाॅल में मनाई गयी। इस अवसर पर आयोजित कन्वेंषन की अध्यक्ष्ता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने की और संचालन किया राज्य सचिवमंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने।     समारोह के आरंभ में फासीवाद विरोधी युद्ध में शहीद लाखों लोगों के प्रति मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उसके उपरांत आगंतुकों और भागीदारों का स्वागत अध्यक्ष की ओर से किया गया।     कन्वेंषन का उद्घाटन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राज्य सचिव बद्री नारायण लाल ने किया। उसके बाद माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता विजय कांत ठाकुर, फारवर्ड ब्लाॅक के नेता नृपेन कृष्ण महतो और भाकपा (माले) नेता नन्दकिषोर प्रसाद ने अपने-अपने दलों की ओर से कन्वेंषन का अभिनंदन किया।     इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय ...

गुलामी का अध्यादेश है भूमि अधिग्रहण अध्यादेश - रुपेश कुमार

 गुलामी का अध्यादेश है भूमि अधिग्रहण अध्यादेश                                                                            -  रुपेश कुमार नववर्ष 2015 के बधाई स्वरूप 31 दिसंबर को मोदी सरकार ने भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनरुद्धार संशोधन कानून 2013 में संशोधन के लिए अध्यादेश जारी किया । 2013 में तत्कालीन कांग्रेसनीत यूपीए सरकार ने भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनरुद्धार संशोधन कानून जब बनाया था, तो उस समय भाजपा के भी सभी नेताओं ने सदन में इस कानून के पक्ष में कशीदे गढ़ने में कोई कमी नहीं की थी । दरअसल 2013 में इस कानून के बनने के पीछे देशवासियों के संघर्ष का महत्वपूर्ण योगदान था, हमारे देश में लगातार एक ऐसे भूमि अधिग्रहण कानू...

सियासत में जिसे देखा वही मादा निकलता है

सियासत में जिसे देखा वही मादा निकलता है जिन्हे हम भीख देते हैें , वही दादा निकलता हेै सभी की देन दारी का तकादा ही निकलता है नेता से तो भारत का लवादा ही निकलता है ये मुर्दे भी अलग होने की हरदम बात करते हैं अब कब्रिस्तान के मुर्दे गढे आघात करते हैं ये गलती से उगी फसलें कितनी और काटेंगे भारत को ये लावारिस अब कितना और चाटेंगे इनका एक ही हल है ,बस खदेडो पाक में इनको जो ज्यादा करे हल्ला तो रक्खो ताक में इनको ये वो सांप हैे जो दूध पीकर जहर उगलते हेैं ये भी हम नही कहते, पूरी दुनिया को खलते हैं अभी तो दो चार पागल हैं इनका हल जरूरी है इन्हे जड से मिटाने की भी ये हलचल जरूरी हैे हिम्मत से करो निर्णय इन्हे जड से हटाने का बरसती आग कहती है, ये मौका हेै जलाने का।।

vidya sagar news in rashtriya sahara

चित्र

आकर्षण काकेन्द्र बने सुनील

चित्र

आकर्षण काकेन्द्र बने सुनील

चित्र
आकर्षण काकेन्द्र बने सुनील भाजपा के प्रचार के लिए इस कार्यकर्ता ने बनाया अपना यह रूप दअपने पूरे शरीर को भाजपा के झंड़े के रंग से रंगा था  सेल्फी को लेकर रैली में हो रही थी काफी पूछ विद्या सागर पटना। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समागम में दरभंगा के सुनील झा लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहे। सुनील अपने पूरे शरीर को भाजपा के झंडे के रंग में रंगे थे। आधे शरीर को भगवा व आधे को हरे रंग से रंगे सुनील पार्टी के चुनाव चिह्न कमल निशान को छाती पर बनवाये हुए थे। माथे पर भाजपा लिखवाये हुए थे। वहीं छाती पर नमो भारत नमो लिखे हुए थे। पीठ पर मोदी सेना, जय-जय बिहार भाजपा सरकार के नारे लिखे थे। पूरे कार्यकर्ता समागम के दौरान पंडाल में सबसे आगे पार्टी का झंड़ा सुनील बुलंद कर रहे थे। इनका जलवा भी समागम में कम नहीं दिखा। फेसबुक व व्हाट्स्एप के शौकीन भाजपा नेता व कार्यकर्ता सुनील के साथ सेल्फी खिंचवाने को उतावले थे। फोटो के लिए सुनील के पास लाइन लगी थी। समागम से सुनील बाहर निकले तो सड़क पर भाजपा नेताओं व गांव-गांव से आये कार्यकर्ताओं की नजर उनकी ओर गयी। फिर क्या था सड़क पर भी स...

मोगालते में नहीं रहे सरकार: संयुक्त वाम मोर्चा

चित्र
मोगालते में नहीं रहे सरकार: संयुक्त वाम मोर्चा पटना। संयुक्त वाम मोर्चा द्वारा 11 अप्रैल को बिहार विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय भुमि अधिग्रहण अध्यादेष, वाम जनवादी एवं लोकतांत्रिक आंदोलनों तथा आंदोलन से जुड़े सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर राजकिय दमन व फर्जी मुकदमा कर जेल भेजने के खिलाफ, हडि़याही(बटाने) नहर परियोजना सहित सरकार प्रायोजित योजनाओं में लुट के खिलाफ, धान क्रय एवं केसीसी में मनमानी एवं फर्जीवाड़ा के खिलाफ, छापेमारी के नाम पर पुलिस द्वारा आम जनता एवं महिलाओं के साथ अषलील हरकत करने के खिलाफ धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक आलोक कुमार एवं संचालन विनोद पाठक ने किया। धरना को संबोधित करते हुए मोर्चा के धटक संगठन के नेताओं ने कहा कि सरकार मोगालते में है और इनके मषीनरी के रूप में कार्य कर रहे पुलिस, प्रषासन व अधिकारी जनविरोधी व कानून विरोधी कार्यो में लिप्त हैं तथा सरकार के इषारे पर न सिर्फ जनआंदोलनों को कुचल रही है बल्कि भुमि अधिग्रहण अध्यादेष जैसे कई काले कानुन का निमार्ण धड़ल्ले से कर रही है जिसे मोर्चा कतई बर्दास्त नहीं करेगी। वक्ताओं ने कहा कि सरकार एक इस...

पटना विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की हड़ताल के चलते परीक्षाएं टलीं

चित्र
पटना विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की हड़ताल के चलते परीक्षाएं टलीं   पटना। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते पटना विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया है। कुलपति प्रोफेसर वाइसी सिम्हाद्री ने उक्त जानकारी दी। कुलपति की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में सभी प्रचार्यों और डीन की उपस्थिति में उक्त निर्णय लिया गया। आठ अप्रैल से स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शुरू होने वाली थी। उक्त निर्णय का असर प्रायोगिक परीक्षाओं पर भी पड़ेगा। कर्मचारी वर्षों से लंबित प्रमोशन, ग्रेड-पे सहित 32 मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।

विधानसभा का घेराव करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने किया अंधाधुध फायरिंग

चित्र
विधानसभा का घेराव करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने किया अंधाधुध फायरिंग   सूबे में गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हजारों छात्र कर रहे थे प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने की फायरिंग, छोडे आंशु गैस के गोले लाठीचार्ज में मगध विवि छात्र संघ सचिव दीपक कुमार समेत सैंकड़ो छात्र घायल, दर्जनों गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों व पुलिस में पत्थराव में दर्जनों पुलिसकर्मी  हुए जख्मी एसएसपी ने किया एके-47 से फायरिंग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा विधानसभा गेट पर के सामने विरोध करने पहुंचे थे छात्र आर ब्लाॅक चैराहे पर पुलिस ने किया फायरिंग विद्या सागर पटना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हजारों की संख्या में पटना विधान सभा घेराव करने पहुंचे छात्रों पर वृहस्पतिवार को आर ब्लाॅक गेट पर पुलिस ने अंधाधुध फायरिंग किया। फायरिंग से पटना के वीआइपी इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से थरर्रा गया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अुनसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सूबे में गिरती शिक्षा व्यवस्था समेत 22 सूत्री मांगों को लेकर दोपहर 1 बजे गांधी मै...

मिनी बिहार की झलक देखनी हो तो आइए गांधी मैदान

चित्र
मिनी बिहार की झलक देखनी हो तो आइए गांधी मैदान बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन आज ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ की तर्ज पर सजा गांधी मैदान का हर कोना मॉडलों में खेत-खलिह ान से लेकर शहर तक की मिलेगी झलक बगदाद व पेशावर के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मेले में पार्किग, फूड मेला, सुरक्षा व लाइव शो की पूरी व्यवस्था विद्या सागर पटना। अगर आपको मिनी बिहार की झलक देखनी है तो चले आइये राजधानी के गांधी मैदान में। गांव-जहान से खेत-खलिहान तक। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, बौद्ध से लेकर जैन मंदिर तक हर वो चीज जिसे आप बिहार की पहचान के रूप में देखते हैं आपको देखने को मिलेगा गांधी मैदान में। जी हां, रविवार से शुरू हो रहे बिहार दिवस समारोह में विभागों द्वारा तैयार किये गये मॉडलों में विकासशील बिहार की झलक मिलेगी। गांधी मैदान में आयोजित बिहार दिवस की प्रदर्शनी में कृषि विभाग द्वारा तैयार किये गये मॉडल को पूरी तरह से गांव को फोकस कर बनाया गया है। गांव का दिखाया गया है। गांव के मुख्य द्वार बांस के टुकड़ों से तैयार किये गये हैं। मंडप में प्रवेश करते ही तीन लोगों की ...

my story

चित्र

फिर झगड़े क्यों

फिर झगड़े क्यों जात-पात में भेद कहाँ अब, केवल झूठी शान। बाबू साहब ने खोली है जूते की दूकान। लौन्ड्री में लोगों के कपड़े पंडितजी हैं धोते। छान रहे हैं गरम जलेबी लालाजी के पोते। शर्मा जी का ‘डेरी फारम’ रखते भैंस पचास। दूध मिलाते हैं पानी में और बने हैं व्यास। बन कलाल यादवजी बैंठें, रोज कलाली खोलें। रविदास जी काँवर लेकर ‘हर-हर, बम-बम’ बोले। पासवानजी ने टाउन में खोली है सैलून। बिसकमरा के बेटे बेचें हल्दी-धनियां-नून। वर्ण-व्यवस्था टूट चुकी है, सब हैं एक ही घाट। जिसके पाले जितना पैसा, उसकी उतनी ठाठ। फिर झगड़े क्यों जात-पात के ............. कुछ सोचो, कुछ जानो। कौन लड़ाता है आपस में........ बूझो और पहचानो। -विद्या सागर

पिता का झंडा बुलंद करते दिखे तेजप्रताप

चित्र
पिता का झंडा बुलंद करते दिखे तेजप्रताप विद्या सागर पटना। लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव राजद के राजभवन मार्च में अपने पिता का झंडा बुलंद करते दिखे। तेजप्रताप अपने साथियों के साथ लालू प्रसाद से पूर्व ही गांधी मैदान पहुंचे हुए थे। अपने कॉलेज के साथियों व छात्र राजद के सदस्यों के साथ तेजस्वी राजभवन मार्च की तैयारी का अवलोकन करते दिखे। सुबह 10.30 बजे लालू प्रसाद के पुत्र छात्र राजद के कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान पहुंचे तो राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ उनकी ओर दौड़ पड़ी। ‘तेजप्रताप-लालू जिंदाबाद, मोदी सरकार युवाओं को धोखा देना बंद करो, हमारा नेता कैसा हो तेजप्रताप यादव जैसा हो’ आदि नारे लगा रहे थे। जब तक लालू प्रसाद गांधी मैदान नहीं पहुंचे थे तब तक तेजप्रताप के पास राजद नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। मार्च में सूबे के विभिन्न जिलों से आये नेता कह रहे थे कि अब तेजप्रताप को इस बार चुनाव में उतारना होगा। छात्र-युवाओं में जोश भर देंगे। दोपहर लगभग एक बजे लालू प्रसाद जब गांधी मैदान पहुंचे तो तेजस्वी उनके साथ गये और जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राजद के राजभवन मार...

dastak dunia news paper 16 se 22 march

चित्र

भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ सड़क पर निकला राजद, लालू जीप से कार्यकर्ता पैदल

चित्र
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ सड़क पर निकला राजद, लालू जीप से कार्यकर्ता पैदल पटना. भूमि अधिग्रहण बिल, कालाधन वापस लाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर राजद मोदी सरकार के खिलाफ रविवार को राजभवन मार्च के लिए निकल पड़े। लालू खुली जीप पर थे, तो कार्यकर्ता पैदल मार्च कर रहे थे। इस मार्च में शामिल होने के लिए प्रखंड स्तर से भी कार्यकर्ता आए हुए थे। मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जेपी गोलंबर पहुंचेंगे। पार्टी के सभी विधायक, नेता और कार्यकर्ता यहां पर एकजुट होंगे. इसके बाद मार्च करते हुए राजभवन तक आयेंगे और राज्यपाल को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौपेंगे। मार्च में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रखंडों से कार्यकर्ताओं का पटना शनिवार की शाम से ही आने का सिलसिला शुरू हो गया था। इन सभी को विभिन्न स्थानों पर ठहरने का प्रबंध किया गया था। मार्च के दौरान सभी नेता और कार्यकर्ता हाथों में भाजपा विरोधी नारे लिखे तख्ती लिए हुए थे। सभी लोग भाजपा और पीएम मोदी के किये झूठे वादों को गिनाते हुए मार्च में निकले। राजद कार्यकर्ता पूरे रास्ते म...

सीबीएसई स्कूलों में रैगिंग करने वालों का रद्द होगा रिजल्ट

चित्र
सीबीएसई स्कूलों में रैगिंग करने वालों का रद्द होगा रिजल्ट बुलिंग और रैगिंग की रोकथाम के लिए बोर्ड ने बनाई गाइडलाइंस विद्या सागर  पटना । स्कूली बच्चों में बॉसगिरी को रोकने की दिशा में सीबीएसई ने कदम आगे बढ़ाया है। देश भर के स्कूलों में अब बच्चों का दूसरे बच्चों को धमकाना, डराना, परेशान करना या रैगिंग करना भारी पड़ेगा। रैगिंग के दोषी छात्र का रिजल्ट रद्द करने का बोर्ड ने गाइडलाइंस में प्रावधान किया है। रैगिंग या बुलिंग (हेकड़ी, डरानेध मकाने) का दोषी पाए जाने पर बच्चे का न केवल स्कूल से निष्कासन संभव है, बल्कि जुर्माना भी लगाया जा सकता है। बीते साल सीबीएसई ने स्कूलों में बच्चों के डराने-धमकाने वाले रवैये, उसके कारणों की जांच और उसका समाधान करने के लिए ऑनलाइन सव्रे किया। इस सव्रे के जरिये बोर्ड की मंशा बच्चों से संपर्क कर इस तरह की परेशानियों का हल खोजना था। इस दिशा में अब बोर्ड ने गाइडलाइंस तैयार की हैं। सीबीएसई का मानना है कि बीते दिनों स्कूलों में बुलिंग और रैगिंग की कई खबरें मीडिया में आई हैं। यह स्कूल की साख के लिए अच्छा नहीं है। ये हैं खा...